नसरुल्लागंज में जुटे मीणा रणबाँकुर

समाज ने मनाया दिवाली मिलन समारोहप्रिय दोस्तों आप केसे है।
दोस्तों ८ नवम्बर को नसरुल्लागंज me samaj ka diwali milan samaroh manaya gaya. is karykram me भोपाल की तीन सदस्यों की टीम नसरुल्लागंज गई। इस टीम में मध्य प्रदेश की तत्पर पत्रिका के संपादक, समाज का युवा ॐ मीणा और में। हम लोग करीब शाम ४ बजे नसरुल्लागंज पहुंचे। वहां हमारा बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। कार्यक्रम में समाज के बड़े बुजुर्ग मोजूद थे। program me नसरुल्लागंज se राज एक्सप्रेस में पत्रकारिता कर रहे मनोहर मीणा मुख्य भूमिका निभा रहे थे। करीब दो घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और अंत में एक कार्यक्रम ११ जनवरी को नसरुल्लागंज में होना तय हो गया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चो का संस्कृतिक कार्यक्रम और समाज के उन लोगो का सम्मान किया जायेगा जिन्होंने समाज के लिए अपना अमूल्य समय दिया है। साथ ही मीणा समाज के उन प्रतिभाशाली बच्चो का भी सम्मान भी किया जायेगा जिन्होंने बोर्ड एक्साम में शानदार परिणाम लाकर समाज का नाम ऊँचा किया है। आप सभी से निवेदन है की अपने विचार भी हमको भेजे ताकि ये कार्यक्रम और बेहतर हो सके। सुझाव भेजने के लिए jaimeenesh@gmail.com पर ईमेल करे। या jaimeenesh ki orkut par jaakar screp bheje। आपका एक मीणा युवा साथी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन