>आइए मिलकर पूरे देश में सबसे मजबूत और सशक्त सामाजिक संगठन बनाएं।<
जय मीनेष मित्रों
साथियों मीणा समाज शक्ित संगठन का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से किया जा रहा है। अभी हमारे संपर्क में ढेरों लोग हैं, लेकिन फिर भी सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमी बनी हुई है। हमें वो लोग चाहिए जो नई सोच रखते हों और समाज के लिए समर्पित हों। साथ ही समाज को innovative ideas पर काम करने के लिए प्रेरित एवं support करे। खासतौर से हमें गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में युवाओं की आवश्यकता है। कृपया आप अपना नाम, गौत्र, रहने का वर्तमान स्थान एवं मोबाइल नंबर के साथ जानकारी भेजे। यदि आपके संपर्क में कोई व्यक्ति है तो उसका नंबर मुझे मैसेज या व्हाट्स एप करें। आप मुझसे मेरे नंबर पर भी सीधे संपर्क कर सकते हैं। ऐसा संगठन जो देश के विकास में भी भागीदार बने।
धन्यवाद
---
आपका
भीमसिंह सीहरा
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
राष्ट्रीय मीणा समाज शक्ित संगठन
मोबाइल - 09425612356
टिप्पणियाँ