अभ्यास वर्ग के लिए बुकिंग शुरु
👉 जरूरी, अनिवार्य, अहम सूचना 👉👉👉 अभ्यास वर्ग के लिए बुकिंग शुरु
-प्रिय सामाजिक बंधुओं, संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और सदस्य गण.
आप सभी को यह जानकर हर्ष होगा कि आगामी 2,3 and, 4 October को राजस्थान के रणथंभौर में "मीणा समाज शक्ित संगठन " द्वारा अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जाने वालों के लिए सोमवार सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरु की जा रही है। इसमें संगठन ऐसे युवा और समाज सेवियों को लेकर जाएगा जो अभ्यास वर्ग में प्रशिक्षण लेने के बाद उसका उपयोग समाज सेवा के लिए करें। जो लोग जाने के इच्छुक हैं वे कृपया नीचे लिखे बिंदुओं को ध्यान से पढ़ लें और कल सुबह 11 से 5 के बीच नीचे दिए गए नंबरों पर sms या whats app के जरिए जानकारी दर्ज करवा दें।
👉 संगठन की तरफ से रहेंगी ये सुविधाएं -
1. जाने-आने के दौरान ट्रेन में नाश्ता 2. तीन दिन-तीन रात रुकने एवं भोजन की व्यवस्था
3. राणा सांगा का किला, एतिहासिक गणेश मंदिर, एतिहासिक गोरा-काल मंदिर, सवाई माधोपुर की एतिहासिक पुरानी नगरी, सैकडों फिट ऊंचाई पर विराजमान चौथ माता मंदिर भ्रमण, राजपूत किला, एतिहासिक मीनेष मंदिर और राजस्थानी ग्रामीण परिवेश को देखने का अवसर दिया जाएगा।
लेकिन इन व्यवस्थाओं का भार आपको स्वयं उठाना होगा -
1.- अभ्यास वर्ग में जाने एवं आने का खर्च यानी ट्रेन का टिकिट 650 रुपए होगा और यह आपको एडवांस देना होगा। इसके बाद आपका रिजर्वेशन कराया जाएगा।
2.- अभ्यास वर्ग के दौरान एकरुपता रहे इसलिए एक टी-शर्ट आपको दी जाएगी, जिसका शुल्क 350 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें सामने की तरफ Msss India का एक मोनो लगा हुआ होगा। इस टी-शर्ट को लेने के लिए आपको अग्रिम भुगतान करना होगा।
3. - रणथंभौर में राष्ट्रीय बाघ उद्यान है, जहां इस समय 62 बाघ विचरण और निवास करते हैं। इस अभ्यारण में जो लोग घूमना चाहते हैं यानी बाघ देना चाहते हैं उन्हें टिकिट की राशि के साथ 700 रुपए और देने होंगे। क्योंकि अभ्यारण में प्रवेश के लिए पूर्व से बुकिंग करवानी पड़ती है। साथ में आपका एक आईडी कार्ड भी लगेगा। लेकिन यह व्यवस्था वैकल्पिक है यानी आपको इसके लिए संगठन मजबूर नहीं करेगा।
- यदि आप सिर्फ अभ्यास वर्ग में चलना चाहते हैं तो टिकिट के 650 + टी-शर्ट के 350 मिलाकर आपको 1000 रुपए संगठन के अकाउंट में जमा करने होंगे। यदि अभ्यारण घूमना है तो 1700 रुपए जमा करने होंगे। आप जो भी राशि जमा करेंगे उसकी पक्की रसीद संगठन कार्यालय से या अभ्यास वर्ग में दे दी जाएगी।
जो जाना चाहें वो इन पदाधिकारियों के नंबर्स पर व्हाट्स एप करके अपना व अन्य जानकारी दे, साथ ही काल करके भी बताएं ।
👉 रामगोपाल गोहरी, प्रदेशाध्यक्ष (युवा) 9993045401
👉 राम घुनावत, प्रदेश संगठन महामंत्री, 9300757639
👉 Adv हिम्मत सिंह छानवाल, प्रदेश महामंत्री - 9575593300
👉 दिनेश कुमार टाटू, 'दीनू', प्रदेश प्रवक्ता - 9827268371
👉 दीपेश मीना (पार्षद), प्रदेश महामंत्री - +919424444500
टिप्पणियाँ