नोटिस
👉🏻 नोटिस 👈🏾
यह अफवाहें फैलाई जा रहीं है कि मीणा समाज शक्ित संगठन का विलय मप्र मीणा समाज सेवा संगठन में हो गया है। यह झूठी और कोरी अफवाह है। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अन्यथा वे इस बात का लिखित में प्रमाण दे। यह स्पष्ट कर दें कि वरिष्ठ विधायक श्री राम निवास रावत जी के बार-बार बुलाने पर संगठन के लोग सरकार के सामने आरक्षण की खातिर एकता का संदेश देने गए थे। इस दरम्यान शक्ित संगठन के वरिष्ठ अध्यक्ष राम सिंह मीणा ने बिना संगठन की सहमति के बयान दिया है। जिन बड़े मुद्दों पर शक्ित संगठन को अन्य संगठनों के साथ चलना है, उनके बारे में श्री रामनिवास जी की अध्यक्षता में बैठक करके चर्चा की जाएगी और जो भी कदम उठाए जाएंगे वे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सहमति के बाद पूर्ण माने जाएंगे।
----
द्वारा - राम घुनावत
प्रदेश संगठन महामंत्री
मीणा समाज शक्ित संगठन
टिप्पणियाँ