एतिहासिक कदम

👉🏻 दैनिक जागरण, 12 अक्तूबर 2015
वरिष्ठ प्रदेशाध्यक्ष श्री रामसिंह मीणा के निलंबित होने और निष्कासित किए जाने की खबर।
👉🏻  शक्‍ित संगठन (Msss) एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अनेक विचारवान् लोगों की सहमति से चलता है। यह इस बात का उदाहरण है। हमारे वरिष्ठ प्रदेशाध्यक्ष ने बिना संगठन से चर्चा किए शक्ति संगठन के मप्र मीणा समाज सेवा संगठन में विलय की घोषणा कर दी। परिणामस्वरूप शक्‍ित संगठन की कोर कमेटी ने जिलाध्यक्षों से अलग-अलग चर्चा करके उन्हें न केवल वरिष्ठ प्रदेशाध्यक्ष के पद से बर्खास्त किया, बल्कि उनकी प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी। उसका उदाहरण आज दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर है। अब यदि किसी ने विलय की बात समर्थन किया तो ठीक नहीं होगा। जो शक्‍ित का हिस्सा हैं, वे दिल और दिमाग से इसका हिस्सा बने रहे। हमें बेचा मिशन हासिल करना है तो स्वयं को स्थिर बनाए रखना होगा। षडयंत्रकारी ताकतों ने शक्ति संगठन को तोड़ने और विखंडित करने की अच्छी चाल चली थी। लेकिन भगवान मीनेष की कृपा से वे कामयाब नहीं हो सके और न भविष्य में हो सकेंगे। अब शक्‍ित संगठन राष्ट्रीय स्तर का संगठन हो चुका है और किसी को साथ चलना है तो वो शक्ति के साथ मिलकर चले तो उसका स्वागत है।
आपका -
डा. जीवन सिंह मीणा
चेयरमैन, कोर कमेटी
मीणा समाज शक्ति संगठन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन