जय मीनेष बहुउद्देश्यीय को "शक्ति संगठन" का पूर्ण समर्थन

भोपाल। मीणा समाज शक्ति संगठन ने 'जय मीनेश बहुउद्देश्यीय विकास समिति' द्वारा आयोजित कार्यक्रम को पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है। रविवार और फिर बुधवार को what's app hightech चर्चा के बाद सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने इस बात पर सहमति दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) भाई हरि सिंह ने कहा कि हमारा मक़सद समाज को प्रगति पर ले जाना है और कोई सही सोच के साथ इस काम को कर रहा है तो उसे समर्थन देने में कोई बुराई नहीं। Msss core commety के चेयरमेन डॉक्टर जीवन सिंह उसरिया ने कहा की शिक्षा व रोज़गार हमारी प्राथमिकता है और इंदौर की टीम इस काम को बख़ूबी कर रही है, इसलिए हम उनके साथ हैं। प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोहरी ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा की हमारा साथ चलने में विश्वास है, बशर्ते वो समाज के व्यापक हित का पक्षधर हो। प्रदेश संगठन मंत्री राम घुनावत ने स्पष्ट किया की जो लोग समाज के नाम पर व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि का काम करेंगे उनका हम विरोध करेंगे और उनकी करस्तानियों से समाज के लोगों को मय सबूतों के अवगत करवाते रहेंगे। इस चर्चा में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भीम सिंह सीहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मीणा, प्रदेश महामंत्री adv हिम्मत सिंह छानवाल, प्रदेश प्रवक्ता दीनू मीना, प्रदेश कोषाध्यक्ष जितेंद्र डोबवाल समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस चर्चा के बाद दोनों अध्यक्षों ने सभी पदाधिकारियों के लिए अपील जारी की कि वे अधिक से अधिक संख्या में ६ नवम्बर को इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुँचे।
जारी -
द्वारा - दिनेश कुमार टाटू"दीनू", प्रदेश प्रवक्ता मीणा समाज शक्ति संगठन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन