मीणा समाज के सहयोग के लिए धन्यवाद मोदी जी

मीणा समाज शक्ति संगठन ने जताया आभार
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर मोदी को मप्र का समस्त मीणा समाज  कोटी-कोटी धन्यवाद देता है। आखिर उन्होंने देश-वासियों के साथ के साथ मप्र की मीणा समाज का विशेष तौर पर ध्यान रखा। भले ही यह मदद अंजाने में हुई, लेकिन धन्यवाद तो बनता है। मित्रों आपको जैसा कि आप जानते हैं कि आज मप्र की राजधानी भोपाल में एक साथ मीणा समाज के दो संगठन दो अलग स्थानों पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा कार्यक्रम मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा गांधी भवन में स्थापना दिवस के रूप में किया जा रहा है।वहीं दूसरा कार्यक्रम बायपास स्थित एक ढाबे पर संपन्न होगा। इन दोनों ही कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से समाज के लोग आ रहे हैं। इसमें से शक्ति संगठन के कार्यक्रम में तो पूरे प्रदेश से जिला टीमें बड़ी संख्या में भोपाल आ रही है। लेकिन यह तब संभव हो पाया, जब प्रधानमंत्री ने लोगों को 14 नवंबर की रात बारह बजे तक पुराने नोट से गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाने की छूट दी। इस छूट की वजह से मीणा समाज के किसान भाई और अन्य लोग भोपाल आ पा रहे हैं। इसलिए मीणा समाज शक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारियों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को कोटिश धन्यवाद।
-
दिनेश कुमार टाटू, दीनू
प्रदेश प्रवक्ता, मीणा समाज शक्ति संगठन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन