शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने दो दिन में डेढ़ हजार किलोमीटर और 4 जिले तक की यात्रा
- भीम सिंह सीहरा का तूफानी द्वारा
*मध्य प्रदेश* में मीणा, मारण, रावत समाज का वर्चस्व कायम करने के लिए *मीणा समाज शक्ति संगठन* के *प्रदेश अध्यक्ष भाई भीम सिंह* ने अपने तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं 18 और 19 तारीख को सीहोर, हरदा व इंदौर की यात्राएं की तो वही 20, 21 और 22 फरवरी को दतिया शिवपुरी श्योपुर और मुरैना की यात्राएं की। इन यात्राओं के यूं तो कई सारे मकसद थे, लेकिन प्रमुख काम था समाज के युवाओं को जागृत करना। यात्रा के दौरान मिलना मिलाना शादी-ब्याह अटेंड करना यह सब तो रहा ही, लेकिन *शिवपुरी और सबलगढ़ में दो शानदार बैठक भी हुई।* इन बैठकों से स्पष्ट हो गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज के युवा जोरदार ढंग से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं।
तो *तैयार हो जाइए मध्यप्रदेश में एक नया इतिहास देखने के लिए।* इस तूफानी दौरे में प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह जी के साथ थे उद्योग एवं व्यापार समिति के चेयरमैन *भाई जितेंद्र डोभाल*, अधिकारी-कर्मचारी समिति के चेयरमैन *रामसेवक मीना,* प्रदेश महामंत्री *दीपक चंवरसिया*, देवास जिलाध्यक्ष *कृष्णकांत मीणा*, देवास जिला संगठन मंत्री *दीपचंद्र* और भोपाल, देवास व सीहोर के कई सारे शक्ति संगठन कार्यकर्ता। 13 लोगों की टीम 3 दिन तक मुख्य नगरों से लेकर वीरान जंगल और बीहड़ तक घूमती रही। *इस यात्रा से दो नयी विधानसभा सामने निकल कर आई।* इतना ही नहीं इस यात्रा के दौरान एक बहुत ही ठोस योजना भी तैयार हो गई है, जिस पर जल्दी अमल शुरू हो जाएगा। लेकिन यह सब संभव हो पाया आप जनता जनार्दन की शुभकामनाओं और असीम प्रेम की वजह से। *अपना साथ यूं ही बनाए रखें।*
धन्यवाद
- आपका
*राम घुनावत*, प्रदेश संगठन महामंत्री
*मीणा समाज शक्ति संगठन मप्र*
*मध्य प्रदेश* में मीणा, मारण, रावत समाज का वर्चस्व कायम करने के लिए *मीणा समाज शक्ति संगठन* के *प्रदेश अध्यक्ष भाई भीम सिंह* ने अपने तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं 18 और 19 तारीख को सीहोर, हरदा व इंदौर की यात्राएं की तो वही 20, 21 और 22 फरवरी को दतिया शिवपुरी श्योपुर और मुरैना की यात्राएं की। इन यात्राओं के यूं तो कई सारे मकसद थे, लेकिन प्रमुख काम था समाज के युवाओं को जागृत करना। यात्रा के दौरान मिलना मिलाना शादी-ब्याह अटेंड करना यह सब तो रहा ही, लेकिन *शिवपुरी और सबलगढ़ में दो शानदार बैठक भी हुई।* इन बैठकों से स्पष्ट हो गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज के युवा जोरदार ढंग से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं।
तो *तैयार हो जाइए मध्यप्रदेश में एक नया इतिहास देखने के लिए।* इस तूफानी दौरे में प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह जी के साथ थे उद्योग एवं व्यापार समिति के चेयरमैन *भाई जितेंद्र डोभाल*, अधिकारी-कर्मचारी समिति के चेयरमैन *रामसेवक मीना,* प्रदेश महामंत्री *दीपक चंवरसिया*, देवास जिलाध्यक्ष *कृष्णकांत मीणा*, देवास जिला संगठन मंत्री *दीपचंद्र* और भोपाल, देवास व सीहोर के कई सारे शक्ति संगठन कार्यकर्ता। 13 लोगों की टीम 3 दिन तक मुख्य नगरों से लेकर वीरान जंगल और बीहड़ तक घूमती रही। *इस यात्रा से दो नयी विधानसभा सामने निकल कर आई।* इतना ही नहीं इस यात्रा के दौरान एक बहुत ही ठोस योजना भी तैयार हो गई है, जिस पर जल्दी अमल शुरू हो जाएगा। लेकिन यह सब संभव हो पाया आप जनता जनार्दन की शुभकामनाओं और असीम प्रेम की वजह से। *अपना साथ यूं ही बनाए रखें।*
धन्यवाद
- आपका
*राम घुनावत*, प्रदेश संगठन महामंत्री
*मीणा समाज शक्ति संगठन मप्र*
टिप्पणियाँ