*शक्ति संगठन ने तय किया अपना वार्षिक एजेंडा, Msss की प्रांतीय बैठक में बनी सहमति*

भोपाल। समाज के विकास के लिए मीणा, मारण, रावत युवाओं ने रविवार को भोपाल में अपनी आवाज बुलंद की। *मीणा समाज शक्ति संगठन* की *पांचवी कार्यकारणी* की *पहली प्रांतीय बैठक* भोपाल में आयोजित की गई। इस बैठक में पूरे वर्ष का एजेंडा तैयार किया गया। एजेंडा तैयार करने के लिए *प्रदेश भर के 22 जिलो से शक्ति संगठन के सभी जिलाध्यक्ष, जिला संगठन मंत्री और उन जिलों के प्रभारी* बैठक में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष भाई भीम सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री भाई राम घुनावत ने बैठक का संचालन किया। बैठक की अध्यक्षता शक्ति संगठन के *राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भाई हरि सिंह जी* ने की। इस बैठक के अतिथि *IPS श्री कंचन लाल जी मीणा पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक* एवं भोपाल शहर के *अपर कलेक्टर (एडीएम) श्री जी पी माली जी* थे। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारी समिति के चेयरमैन *श्री रामसेवक जी मीना*, बैंकिंग एंड कॉर्पोरेट कमेटी के चेयरमैन *श्री रामगोपाल गोहरी* ( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) और विधि एवं अनुशासन समिति के चेयरमैन *Adv श्री हिम्मत सिंह छानवाल* भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान पूरे प्रदेश भर से आए *पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र दिए गए साथ ही 5 जिलों को विशेष रुप से सम्मानित भी किया गया*। इसमें *सीहोर जिले को* विधानसभा सम्मेलन एवं प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने के लिए, *होशंगाबाद जिले को* समय में शपथ ग्रहण समारोह करने के लिए, भोपाल जिले को समय पर कार्यकारिणी घोषित करने के लिए, *मंदसौर जिले को* सर्वाधिक संख्या में प्रत्येक कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए और *खरगोन जिले के जयपाल मीणा* को बिना किसी सहयोग के 100 बाइक के साथ रेली निकालने के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में तय किया गया एजेंडा बहुत जल्दी जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
*शक्ति संगठन करेगा पर्यावरण की रक्षा, कागजों का इस्तेमाल करेंगे कम*
रविवार को ही प्रांतीय बैठक से शक्ति संगठन ने अपनी पर्यावरण प्रेमी की छवि को और मजबूत किया है। इस बैठक में निर्णय लिया कि अब अधिकतम आदेश कागजों की बजाए ऑनलाइन जारी किए जाएंगे और इसी को मान्यता भी दी जाएगी। जैसे कि 26 फरवरी की बैठक में जितने भी निर्णय लिए गये वह संबंधित जिलाध्यक्षों को *पीडीएफ* व *jpg* फाइल में भेजे जाएंगे। गौरतलब है कि इस बैठक में 31 दिसंबर 2017 तक के कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं। जिसमें हर महीने और हर हफ्ते कोई न कोई कार्यक्रम करना तय किया गया है। लगभग 15 पेजों का यह एजेंडा तैयार हो चुका है इस को अंतिम रूप देकर प्रदेश कमेटी की तरफ से बहुत जल्दी जारी किया जाएगा।
धन्यवाद
आपका
*दीनू मीना "टाटू"*, प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष
*मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र*
-----
नोट -
यह संदेश आप तक शक्ति संगठन की स्टेट it टीम के सदस्य सुशील जारेड़ा द्वारा भेजा जा रहे है। *यदि आप शक्ति संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो कृपया कर हमारे whatsapp नंबर 7354 791555 को अपने whatsapp ग्रुप में ऐड करें।*





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन