शक्ति संगठन द्वारा प्रदेश स्तरीय मीनेष जयंती कार्यक्रम होशंगाबाद जिले में आयोजित किया जाएगा
*समाज के हर घर में होगी भगवान मीनेष की पूजा और मनाई जाएगी जयंती*
- शक्ति संगठन की जिला टीमें घर-घर पहुंचाएंगी भगवान मीनेष की तस्वीरें
*भोपाल*। मीणा, मारण, रावत युवाओं की आवाज.. *मीणा समाज शक्ति संगठन* द्वारा इस वर्ष मीनेष जयंती के पूर्व *हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष* नामक अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय 26 फरवरी 2017 को आयोजित प्रांतीय बैठक में लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई हरि सिंह मीणा (खोलावाल) ने कहा कि जब अपनी समाज *भगवान विष्णु के प्रथम अवतार श्री हरि मीनेष* को आराध्य मानती है तो फिर क्यों ना हर घर में भगवान मीनेष की तस्वीर हो और उनका पूजन होना चाहिए। इसीलिए शक्ति संगठन की पूरी टीम 15 मार्च से 30 मार्च तक लगातार हर घर तक भगवान मीनेष की तस्वीर पहुंचाएगी और साथ ही लोगों से निवेदन किया जाएगा कि वह भगवान मीनेष की जयंती धूमधाम से मनाएं। यह जयंती चैत्र नवरात्रि के तीज को हर वर्ष मनाई जाती है। इस बार शक्ति संगठन द्वारा भगवान मीनेष की जयंती *30 मार्च से 9 अप्रैल तक* पूरे प्रदेश भर में मनाई जाएगी। वहीं शक्ति संगठन का प्रांतीय मीनेष जयंती कार्यक्रम इस बार 2 अप्रैल को होशंगाबाद जिले में रखा गया है। तो दोस्तों जुट जाइए भगवान मीनेष को घर घर तक पहुंचाने के इस महाभियान में और बोलिए *हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष।*
आपका
*भीम सिंह सीहरा*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*मीणा समाज शक्ति संगठन (मप्र)*
---++
नोट - यह संदेश आप तक *शक्ति संगठन की आईटी टीम* द्वारा भेजा जा रहा है। समाज की अन्य खबरों को जानने के लिए *Whatsapp नंबर 7354791555* को अपने सामाजिक ग्रुप में ऐड करें।
- शक्ति संगठन की जिला टीमें घर-घर पहुंचाएंगी भगवान मीनेष की तस्वीरें
*भोपाल*। मीणा, मारण, रावत युवाओं की आवाज.. *मीणा समाज शक्ति संगठन* द्वारा इस वर्ष मीनेष जयंती के पूर्व *हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष* नामक अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय 26 फरवरी 2017 को आयोजित प्रांतीय बैठक में लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई हरि सिंह मीणा (खोलावाल) ने कहा कि जब अपनी समाज *भगवान विष्णु के प्रथम अवतार श्री हरि मीनेष* को आराध्य मानती है तो फिर क्यों ना हर घर में भगवान मीनेष की तस्वीर हो और उनका पूजन होना चाहिए। इसीलिए शक्ति संगठन की पूरी टीम 15 मार्च से 30 मार्च तक लगातार हर घर तक भगवान मीनेष की तस्वीर पहुंचाएगी और साथ ही लोगों से निवेदन किया जाएगा कि वह भगवान मीनेष की जयंती धूमधाम से मनाएं। यह जयंती चैत्र नवरात्रि के तीज को हर वर्ष मनाई जाती है। इस बार शक्ति संगठन द्वारा भगवान मीनेष की जयंती *30 मार्च से 9 अप्रैल तक* पूरे प्रदेश भर में मनाई जाएगी। वहीं शक्ति संगठन का प्रांतीय मीनेष जयंती कार्यक्रम इस बार 2 अप्रैल को होशंगाबाद जिले में रखा गया है। तो दोस्तों जुट जाइए भगवान मीनेष को घर घर तक पहुंचाने के इस महाभियान में और बोलिए *हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष।*
आपका
*भीम सिंह सीहरा*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*मीणा समाज शक्ति संगठन (मप्र)*
---++
नोट - यह संदेश आप तक *शक्ति संगठन की आईटी टीम* द्वारा भेजा जा रहा है। समाज की अन्य खबरों को जानने के लिए *Whatsapp नंबर 7354791555* को अपने सामाजिक ग्रुप में ऐड करें।
टिप्पणियाँ