शक्ति संगठन ने ११ दिनों में बनाया इतिहास, सभी साथियों का *आभार, धन्यवाद, साधुवाद*

- ११ दिन में 18 स्थानों पर मनाई मीनेष जयंती
*"हमारे शक्ति संगठन की असली ताकत और समाज की सेना"* आप सभी को सलाम। हमें अपने शक्ति संगठन के उन सभी कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जिन्होंने मीनेष जयंती पखवाड़े को सफल करके दिखाया। आप सबकी मेहनत और लगन की वजह से ही एक मुश्किल काम पूरा हो पाया। *आपकी जोरदार कोशिशों के कारण इस साल प्रदेश में सिर्फ शक्ति संगठन के बैनर तले 18 से अधिक स्थानों पर मीनेष जयंती मनाई गयी* हालांकि कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा, पखवाड़ा अब समाप्त हो गया।
*सबसे बड़ी बात की आप सभी अभी करियर बनाने की उम्र में हो।* न तो आपमें से कोई फुरसतिया है जो नौकरी छोड़कर घर बैठा है और न ही कोई सरकारी नौकरी में है, जिसे अच्छी सैलेरी और ढेर सारे अवकाश मिलते हो। न ही आपमें से कोई बड़ा नेता है और न ही बहुत बड़ा किसान है, जिसके पास सैंकड़ों एकड़ जमीन हो। *लेकिन आपने समाज के लिए इतनी कम उम्र में जो काम किया उसने आपको इन सभी वर्ग से ऊपर उठा दिया।* ..बस हमको इसी गति के साथ चलना है। बहुत बड़ा नही, बल्कि छोटे आयोजनों की मदद से *समाज की इस जाग्रत अवस्था को दिसंबर २०१८ तक बनाए रखनी है।* यकीन मानिए लक्ष्य प्राप्त करके ही रहेंगे।
हम अपनी *राष्ट्रीय टीम आदरणीय वर्मा जी, मोतीलाल जी, हरि भाई और डा. जीवन जी के भी आभारी है,* जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा जताया और सहयोग बनाए रखा।
हम आदरणीय मंत्री *श्री सूर्यप्रकाश मीणा जी को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे कार्यक्रमों में उपस्थित होकर युवाओं का हौंसला अफजाई की।* आप वाकई संपूर्ण समाज के नेता हो।
साथ में एक *श्री रणवीर रावत जी का भी आभार जिन्होंने हमारे एक कार्यक्रम के लिए समय निकाला।*
लेकिन सर्वाधिक बधाई के पात्र हैं हमारे जोरदार, शानदार और फायर ब्रांड *जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन मंत्री और अनेकानेक कार्यकर्ता* जिनकी वजह से मिश‌न-18 का महत्वपूर्ण हिस्सा सफलतम पूर्ण हो पाया।
साथियों *अपनी ऊर्जा को यूं ही बनाए रखे* और तैयारी करिए विधानसभा चुनाव की, *क्योंकि कल व आज के नेता आप ही हो*। हम *दिसम्बर-2018 में इतिहास बनाएंगे।*
एक बार पुनः धन्यवाद
आपके
*भीम सिंह सीहरा,* प्रदेशाध्यक्ष
*राम घुनावत,* प्रदेश संगठन मंत्री
*रामसेवक मीना*, चेयरमैन
*रामगोपाल गोहरी*, चेयरमैन
*जीतेंद्र डोबवाल*, चेयरमैन
*हिम्मत सिंह छानवाल*, चेयरमैन

*दीनू मीणा*, प्रदेश प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष
*"मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र*"
...मीणा, मारण, रावत युवाओं की सशक्त व बुलंद आवाज।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन