मिशन-१८ के आयोजित किए गे १८ कार्यक्रम

*मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र*

बंधुओं *शक्ति संगठन* के बैनर तले *25 दिसंबर 2016* को सीहोर जिले की *बुधनी विधानसभा* में राज्यमंत्री *श्री सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा मिशन-18 का शंखनाद किया गया था।* इस मिशन को ध्यान में रखकर *मीनेष जयंती पखवाड़ा* चलाया जा रहा था, जिसका *रविवार को भोपाल में समापन हो गया।* सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद।
*- भीम सिंह सीहरा, प्रदेशाध्यक्ष*
*jaimeenes@gmail.com*
*व्हाटस एप नंबर 8770444639*
----
*संपन्न कार्यक्रम*
 28 मार्च 2017 को ग्राम-भारकच्छ, जिला-रायसेन, विधानसभा – उदयपुरा से शुभारंभ।
 30 मार्च 2017 को जिला-शाजापुर, विधानसभा – शुजालपुर
 30 मार्च 2017 को जिला-शाजापुर, स्थान – कालापीपल
 30 मार्च 2017 को जिला-हरदा, स्थान – खिरकिया
 30 मार्च 2017 को जिला-होशंगाबाद, स्थान – सेमरी
 31 मार्च 2017 को जिला-विदिशा, विधानसभा – विदिशा
 01 अप्रैल 2017 को जिला-रायसेन, विधानसभा – सांची
 2 अप्रैल 2017 को जिला- भोपाल, विधानसभा – हुजुर
 2 अप्रैल 2017 को जिला- होशंगाबाद, विधानसभा – होशंगाबाद
 2 अप्रैल 2017 को जिला- शिवपुरी, विधानसभा – शिवपुरी
 2 अप्रैल 2017 को जिला- श्योपुर, विधानसभा – श्योपुर एवं विजयपुर।
 2 अप्रैल 2017 को जिला- इंदौर में बाइक रैली बहुउद्देशीय संगठन द्वारा । सहयोग Msss Team.
 3 अप्रैल 2017 को जिला- रायसेन, विधानसभा – भोजपुर
 4 अप्रैल 2017 को जिला- गुना, विधानसभा – चाचौड़ा। स्थगित
 7 अप्रैल 2017 को जिला-देवास, विधानसभा – खातेगांव
 8 अप्रैल 2017 को जिला- राजगढ़, विधानसभा – ब्यावरा
 9 अप्रैल 2017 को जिला- भोपाल, विधानसभा – हुजूर (महिला कार्यकारिणी द्वारा आयोजन)
 9 अप्रैल 2017 को जिला- होशंगाबाद, इटारसी
 9 अप्रैल 2017 को जिला- मुरैना, सबलगढ़
*नोट - इनके अलावा मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, धार, हरदा, खंडवा, खरगौन, ग्वालियर और सागर आदि जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।*
द्वारा
- *दीनू मीना(टाटू), प्रदेश प्रवक्ता मप्र*
- *तोरण जारवार, प्रदेश मीडिया प्रभारी*
-------------
https://msssmp.blogspot.in

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन