Meena Samaj Journalist Conclave

*केवल समाज के पत्रकारों के लिए*
 *निमंत्रण (Invitation)*
बंधुओं देश के इतिहास में पहली बार *"Meena Samaj Shakti Sangathn (Msss)"* द्वारा देशभर के उन सभी पत्रकारों को एकजुट किया जा रहा है, जो हमारी समाज में जन्में और अब मीडिया क्षेत्र की विभिन्न विधाओं में काम कर रहे हैं।
इनमें *प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया (वेबसाइट या पोर्टल), प्रिंटिंग, फोटोग्राफी समेत मीडिया की किसी भी विधा से जुड़े पत्रकार व मीडिया कर्मी शामिल* हैं। बंधुओं यदि वो शख़्स आप हो या आपका कोई परिचित है तो इस आयोजन के‌ *Coordinator देवेंद्र चंदवाड़ा* (पत्रकार नवदुनिया) के  मोबाइल नंबर *09424512030*
*09300757639*
*08770444639*
पर *25 April 2017* के पहले संपर्क करें।
आपका -
*राम घुनावत*, प्रदेश संगठन महामंत्री, Msss & *Reporter, दैनिक भास्कर*
Whats App N. - *8770444639*
ID - *jaimeenesh@gmail.com*
-----------
 *कार्यक्रम विवरण* 
 *समाजिक पत्रकार संगोष्ठी* 
 दिनांक - *14 मई 2017 (Sunday)*
 समय - *सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक*
 स्थान - *उज्जैन, मध्य प्रदेश।*
 आयोजक - *Msss India*
--++
*नियमावली :-*
 संगोष्ठी में शामिल होने के लिए आपको इसी महीने की *25 अप्रैल 2017 तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा।*
 साथ ही *यह बताना होगा कि आप कब और किस ट्रेन से उज्जैन पहुंचेंगे।* ताकि आपके आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की जा सके।
 जो लोग समय में पंजीयन करवाएंगे और संगोष्ठी में एक दिन पूर्व आएंगे, उनके लिए *महाकाल भस्मारती दर्शन की व्यवस्था शक्ति संगठन* की तरफ से रहेगी।
 संगोष्ठी *सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक रहेगी,* इस दौरान कही भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। *संगोष्ठी के बाद उज्जैन दर्शन* की व्यवस्था शक्ति संगठन की तरफ से रहेगी।
-+-+-+-+-+-
*देवेंद्र चंदवाड़ा, Coordinator - Msss मीडिया कमेटी & पत्रकार नवदुनिया*,
मोबाइल नंबर - *09424512030*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन