आइए बनिए पत्रकार, करिए समाज की आवाज बुलंद और बनाइए सुनहरा भविष्य

दोस्तों आज समाज भ्रष्ट तंत्र के आगे नतमस्तक है। हर काम में अफसरों की हथेलियां गरम करनी होती है। इसके बाद भी काम होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं। नेता आपका इस्तेमाल करते हैं और फिर आप उनके पीछते भागते हैं। अपने छोटे-छोटे कामों के लिए हमें कई दरवाजों पर चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन एक व्यवस्था है, जिससे यह तमाम भ्रष्ट लोग कांपते हैं। वो है प्रेस, मीडिया और समाचार की दुनिया। आइए इस दुनिया में और बनाइए खुद को दमदार। समाज को मजबूत करने और सिस्टम को बदलने के लिए तलवार या तोप चलाने की जरूरत नहीं है। बस कलम थाम लीजिए। सब अपने आप ठीक हो जाएगा। आइए बनिए पत्रकार और करिए समाज की आवाज को बुलंद। देश को दीजिए एक साफ-सुथरा समाज। यह आपकी जिम्मेदारी है और यह हमारी जिम्मेदारी है आपको और अधिक जिम्मेदार बनाना। इस काम में देश की तमाम बड़ी हस्तियां हमारी मदद करेंगी। इसके लिए आपको आरक्षण की नहीं बल्कि आवाज बुलंद करने की जरूरत है। आपको बड़ी डिग्री की नहीं डेयरिंग (हिम्मत) की जरूरत है। यदि आपमें है वो जज्बा तो उठाइए फोन और भेजिए मोबाइल नंबर 8770444639 पर अपना संदेश। लीखिए कि आप कौन है और कहां रहते हैं और क्यों पत्रकार बनना चाहते हैं। यदि आपकी वजह सही लगी तो हम आपको भोपाल में देंगे प्रशिक्षण। आपके अंदर के पत्रकार को उभारेंगे। हम यहां एक क्रांति की बात तो कर ही रही है, लेकिन साथ में आपको एक बेहतरीन करियर भी दे रहे हैं। 
पैसा, पॉवर, पॉलीटिक्स सब आपके कदमों होगा।
यदि आपमें है वो दम तो आपके साथ हैं हम।
योग्यता - बारहवीं उत्तीर्ण या स्नातक किसी भी विषय में। 
आयु - 18 वर्ष से अधिक।
नोट - यदि आपने  12वीं उत्तीर्ण की है तो आपको भोपाल रहकर पत्रकारिता से स्नातक की पढ़ाई करनी होगी। इस दौरान आपको हमारे द्वारा तीन वर्ष तक ट्रैनिंग भी दी जाएगी। यदि आपने स्नातक तक की पढ़ाई की है तो फिर आपको दो वर्ष का पीजी पाठ्यक्रम या फिर एक वर्ष का डिप्लोमा करना होगा। इस दौरान भी आपको ट्रैनिंग दी जाएगी। दोनो ही परिस्थितियों में आपको पढ़ाई और ट्रैनिंग पूरी होने के बाद किसी भी समाचार संस्थान में नौकरी दिलवाई जाएगी। लेकिन प्रवेश के लिए कुछ शर्तें रहेंगी। यह शर्तें प्रवेश के समय ही बताई जाएगी।
जय हिंद, जय भारत
- भीम सिंह सीहरा
प्रदेशाध्यक्ष, मीणा समाज शक्ति संगठन, मप्र
Whats App Number - 8770444639
Email Id - jaimeenesh@gmail.com
website - https://msssindia.blogspot.in/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन