आभार, धन्यवाद - गूगली
*आभार, धन्यवाद*
⛳ *मीणा समाज शक्ति संगठन* ⛳
भोपाल जिला प्रशिक्षण वर्ग - 2017
*Msss टीम भोपाल* का प्रशिक्षण वर्ग १६ जुलाई रविवार शाम सम्पन्न हुआ। *कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक अच्छा कार्यकर्ता तैयार करना था। जो आगे चलकर संगठन के मिशन 2018 को पूरा कर सके और हमारी समाज को सर्वश्रेष्ठ बना सके।* इस प्रशिक्षण वर्ग में शामिल सभी मित्रों को बधाई। उम्मीद है कि आप काफी कुछ इस वर्ग से सीखे होंगे और इसका लाभ भविष्य में समाज व संगठन को मिलेगा। *वर्ग में शामिल सभी साथियों की उपस्थिति से ही यह वर्ग शानदार तरीके से दो दिन तक चल सका।* आप सभी साथियों की मौजूदगी ने एक ताकत दी है।
लेकिन बिना उच्चतम व्यवस्थाओं के बगैर इतना शानदार आयोजन संभव नहीं था। इसके लिए में *ह्रदय से शक्ति संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम जी मीणा का आभारी हूं।* क्योंकि मुझे तो प्रदेश की तरफ से आदेश मिला था कि दो दिन का प्रशिक्षण वर्ग कराना है। इस दौरान आपने मुझे बुलाया और कहा कि तुम वर्ग की तैयारी करो, बाकी मैं देख लूंगा। धन्यवाद श्याम भैया। आप जैसे वरिष्ठ साथियों के सहयोग के कारण ही युवा आगे आ पाता है।
मैं धन्यवाद देना चाहूँगा हमारे *प्रदेशाध्यक्ष भीम भैया* का, क्योंकि वे हमारे जिले के प्रभारी थे और कदम-कदम पर मार्गदर्शन किया। *धन्यवाद राम भैया* जो आपने मुझे वर्ग संबंधी सभी तकनीकी बातों से परिचित कराया। हौंसला अफजाई के लिए *रामसेवक जी* का शुक्रगुजार हूं। दूर दराज से आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले प्रदेश महामंत्री *जगदीश भैया, सौरव भाई* का भी धन्यवाद ।
भोपाल के मेरे वरिष्ठ साथी *रामगोपाल जी गोहरी, तोरण सिंह जी, घनश्याम जी, राहुल मारण* जी समेत सभी का धन्यवाद ।
और
आभार भोपाल जिला टीम के
अमृत मीणा
महेन्द्र नारेड़ा
राजकुमार बमनाबत
राजकुमार नान्या
जय मीणा
जितेन्द्र मीणा
कमलेश मीणा, अनिल मीणा ,एवमं सभी कार्यकरणी सदस्य ।
प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रूप से सामिल
श्यामसिंह जी कोलार
भीमसिंह जी भोपाल
रामगोपाल जी भोपाल
जितेन्द्र जी भोपाल
जगदीश जी विदिशा
अमृत जी भोपाल
शिवदयाल जी भोपाल
श्री नेपाल सिंह जी बैरसिया
श्री रामसेवक जी भोपाल
श्री राम घुनावत होशंगाबाद
श्री संजय घुनावत भोपाल
श्री तोरण सिंह जी भोपाल
श्री घनश्याम जी भोपाल
दिनेश मीना जी कोलार
महेन्द्र जरेड़ा भोपाल
सौरभ बमनाबत सबलगढ़
महेश नरेचा कोलार
राजकुमार नादन्या भोपाल
अनिल लोठवाड भोपाल
विजय थुरबाल भोपाल
राजकुमार बमनाबत भोपाल
सुनील लोधबाड़ भोपाल
शशि कुमार जोनबड़ भोपाल
नीरज टाटू भोपाल
करन जोनवाल भोपाल
अमृत मोटिया भोपाल
महेन्द्र नारेड़ा भोपाल
सोनू टाटू भोपाल
जितेन्द्र भकंड भोपाल
चेतन जानबल भोपाल
रवि भकंड भोपाल
अरुण भकंड भोपाल
शुभम भकंड भोपाल
बिंद्रा मीना कोलार
देवेन्द्र मीना कोलार
विपिन मारण कोलार
जय मीणा भोपाल
कमलेश मीणा भोपाल
शुभम मीना कोलार
रंजीत गूगली भोपाल
राजेश मीणा भोपाल
करन मीणा भोपाल
प्रमोद मीणा भोपाल
राहुल मीणा भोपाल
रोहित मीणा भोपाल
एवमं ओर भी कई सामाजिक व्यक्ति उपस्थित रहे ।
*नरेन्द्र गूगली*
*जिला अध्यक्ष भोपाल*
*मीणा समाज शक्ति संगठन*
मोबाइल नंबर -7354995218
टिप्पणियाँ