मीणा समाज शक्ति संगठन के जिला प्रशिक्षण वर्ग जारी, दो तारीख ही बची हैं खाली

👉🏻 *Msss-News*
*मीणा समाज शक्ति संगठन* द्वारा मध्यप्रदेश के 24 जिलों में प्रशिक्षण वर्ग कराए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब तक *शाजापुर, भोपाल, विदिशा और बुधनी (सीहोर)* जिले ने दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न करा दिए हैं। *पांचवां प्रशिक्षण वर्ग 12 एवं 13 अगस्त को होशंगाबाद जिले* में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद *19 एवं 20 अगस्त को मुरैना जिले द्वारा प्रशिक्षण वर्ग* कराया जाएगा। इस वर्ग में *मुरैना के साथ श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, दतिया और ग्वालियर की टीम भी हिस्सा लेगी*। एक तरह से यह संभागीय प्रशिक्षण वर्ग कहा जा सकता है। यहां के *प्रभारी प्रदेश महामंत्री जगदीश करेलवाल* और *सह-प्रभारी प्रकाश रावत* होंगे। जबकि *मेजबानी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र रावत, प्रदेश महामंत्री सौरव रावत के साथ समस्त जिला करेगा।*
इसी प्रकार *2 एवं 3 सितंबर को खरगोन जिले द्वारा ओमकारेश्वर में* प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। यहां *खरगोन के साथ इंदौर, हरदा, खंडवा, बड़वानी और धार जिले की टीम भी हिस्सा लेंगी।* यह भी संभागीय प्रशिक्षण वर्ग की तरह आयोजित किया जाएगा। यहां के *प्रभारी हरिओम जी और नियंत्रक अमर चुकलेड़ा होंगे।*
👉🏻 *इसके बाद पास केवल 2 तारीख ही शेष बच रही है* जिनमें कोई भी जिला या संभाग अपना प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर सकता है।
👉🏻 *यह तारीखे हैं -*
*9 एवं 10 सितंबर* (शनिवार-रविवार)
*16 एवं 17 सितंबर* (शनिवार-रविवार)
*इन दो तारीख के बाद कोई भी जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित नहीं करवा सकते।*
...क्योंकि इसके बाद हमारा प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग होना है। साथ ही वार्षिक आयोजन के कार्यक्रम की तैयारी भी करनी है।
👉🏻 आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि *30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मीणा समाज शक्ति संगठन का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में आयोजित किया जाना है।* इसके बाद हम अपने *स्थापना दिवस (९ नवंबर)* यानी की वार्षिक आयोजन की तैयारी में लग जाएंगे। इस बार का वार्षिक आयोजन बहुत ही भव्य और अलग होने वाला है। इसलिए हम बहुत सारी जिलों का ज्वाइंट प्रशिक्षण वर्ग कराने पर फोकस कर रहे हैं।
जो जिले अभी तक प्रशिक्षण वर्ग के बारे में नहीं सोच पाए वह बहुत जल्दी इस बारे में अपनी योजना बनाएं और तैयारी में जुट जाएं।  यहां मैं आपको यह भी बता दूं कि *इस साल के वार्षिक आयोजन में हम एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें हम उन लोगों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कुछ विशेष बातों पर बेहतरीन काम किया है।* यदि आप चाहते हैं कि आपका जिला एक्सीलेंस अवार्ड की सूची में शामिल हो तो हमारे द्वारा बताई गई दोनों तारीख में से कोई एक तारीख चुनकर अपना जिला प्रशिक्षण वर्ग कर ले।
- *राम घुनावत, प्रदेश संगठन महामंत्री*
मीणा समाज शक्ति संगठन (मप्र)
मोबाइल -9300757639
-------------------
*यह सूचना आप तक Msss it team द्वारा पहुंचाई जा रही है।*
शक्ति संगठन से जुड़ने के लिए  डिटेल्स
मेल करें - *jaimeenesh@gmail.com* पर
या
Whats App करें - *8770444639* पर

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
*9 एवं 10 सितंबर* (शनिवार-रविवार)
ये तारीख नीमच मंदसौर की फिक्स करे हम तैयारी में जुड़ चुके हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन