मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन

- बैठक के समापन के साथ शुरू होगा शक्ति संगठन का समर्पण अभियान, मनाया जाएगा स्थापना दिवस
Msss News.
अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मीणा समाज शक्ति संगठन लगातार तैयारी जारी रखे हुए है। चुनावों को ध्यान में रखकर संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तर पर लगातार प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शक्ति संगठन जल्दी ही दो दिवसीय प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रखने जा रहा है। इस बैठक में अन्य संगठनों को भी शामिल किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष श्री भीम सिंह सीहरा ने बताया कि इस बैठक में लगातार दो दिन तक 22 जिलों की टीमों के साथ मंथन करेंगे और उन्हें जरूरी जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में आमंत्रित सदस्य ही शामिल हो सकेंगे। बाहरी सदस्य या अन्य कोई भी व्यक्ति बैठक में शामिल नहीं हो पाएगा। बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे और यह लोग वन टू वन बैठक में आए सदस्यों से चर्चा करेंगे। इसके पहले कोर कमेटी की एक बैठक चेयरमैन डॉ. जीवन सिंह उसारिया के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा की जानी है। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राम घुनावत ने बताया कि संगठन में बदलाव और कार्यक्रमों के स्वरूप को लेकर कोर कमेटी में चर्चा होनी है। साथ ही इसमें दो दिवसीय प्रांतीय बैठक और आगामी वार्षिक कार्यक्रम की तारीख व स्थान को लेकर चर्चा होनी है। श्री घुनावत ने बताया कि जो जिले अब प्रशिक्षण नहीं करवा पाएं हैं वे जल्दी से जल्दी तारीख तय करके अपना प्रशिक्षण वर्ग संपन्न कराएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो जिले कम से कम 20 दिन पहले अपनी तारीख सुनिश्चित करेंगे उनके यहां कोर कमेटी के दो सदस्य और प्रांत से दो सदस्य शामिल होंगे। जरूरी नहीं कि हर वर्ग में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल हों। श्री घुनावत ने यह भी बताया कि जो जिला प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करवा रहे हैं, उन्हें एक्सीलेंस अवार्ड की सूची में शामिल किया जाएगा और पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

भवदीय
तोरण सिंह जारवार, प्रदेश महामंत्री
एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी भोपाल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है