मीणा समाज शक्ति संगठन का औरंगाबाद प्रशिक्षण वर्ग स्थगित, क्योंकि...
Msss News. मीणा समाज शक्ति संगठन (Msss) द्वारा औरंगाबाद महाराष्ट्र में आयोजित किया जाने वाला राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। यह जानकारी गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा ने मीडिया को दी। इस प्रशिक्षण वर्ग की नई तारीख जल्दी ही घोषित की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि केवल तारीख में बदलाव किया जाएगा और स्थान यथावत रहेगा।
प्रशिक्षण वर्ग की तारीख में बदलाव को लेकर श्री सीहरा ने बताया कि मप्र में अभी जिला स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग चल रहे हैं और अब तक केवल शाजापुर, भोपाल, विदिशा, बुधनी, होशंगाबाद, मुरैना और खरगौन जिले ने ही अपने प्रशिक्षण वर्ग संपन्न कराए हैं। इस मामले में अभी शाजापुर सबसे आगे चल रहा है। इस जिले ने जिले के साथ तहसील स्तर का वर्ग भी आयोजित करवा दिया। जबकि सीहोर, बैरसिया, राजगढ़, शिवपुरी, श्योपुर, नीचम, मंदसौर, रतलाम, देवास, हरदा, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, आगर, रायसेन आदि में जिला प्रशिक्षण वर्ग होना बाकी है। भीम सिंह सीहरा का कहना है कि जब तक इन जिलों में प्रशिक्षण वर्ग नहीं हो जाते, तब तक प्रांत और राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरी कवायद के पीछे एकमात्र उद्देश्य अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव है। इस चुनाव को लेकर मीणा समाज शक्ति संगठन ने दिसंबर 2016 में बुधनी विधानसभा के भीतर सम्मेलन करके मिशन-2018 का बिगुल फूंक दिया था। उक्त कार्यक्रम में समाज की शान और मप्र सरकार में इकलौते मीणा समाज के मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा जी ने कहा था कि मप्र में समाज भरपूर है, लेकिन इसे राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। इस कार्यक्रम के बाद पूरे मप्र में सम्मेलनों का सिलसिला शुरू हो गया। यहां तक कि निष्क्रिय पड़े पुराने संगठन भी सक्रिय होकर अब काम करने लगे। हालांकि अन्य संगठनों के पास जितने धनायढ्य और पॉवर फुल लोग हैं, उसके हिसाब से काम नहीं हो पा रहा है। जबकि शक्ति संगठन बेहद कम संसाधनों में और नए युवाओं के बल पर पूरे मप्र में मिशन-2018 की अलख जगाए हुए है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सीहरा ने बड़े ही सकारात्मक ढंग से कहा कि उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा में समाज के सभी संगठन अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे।
दिनेश कुमार टाटू "दीनू मीना"
प्रदेश प्रवक्ता, मीणा समाज शक्ति संगठन
मोबाइल नंबर 9827268371
टिप्पणियाँ