शानदार msss team, ये जज्बा और जुनून बनाए रखिए

हर हफ्ते कार्यक्रम। हर दिन नए लोगों से संपर्क। हर पंद्रह दिन में भ्रमण। हर कहीं जय मीनेष का घोष। हर युवा की जुबान पर एक ही बात कि अब अबकी बार, शक्ति संगठन की सरकार। जी हां। ऐसी ही कुछ स्थिति है इन दिनों मप्र में। मीणा समाज शक्ति संगठन के युवा पूरे जोश में है। वे कुछ कर गुजरने के लिए तत्पर होने लगे हैं। ऐसा लग रहा है कि उनके मन में बदलाव की बात जमकर कुंडली मारकर बैठ गई है। इसका नतीजा भी अा रहा है। एक के बाद एक आधा दर्जन जिलों में पहली बार जिला स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग हुए। वहीं जिलों में हर हफ्ते बैठकें हो रही हैं। शाजापुर में तो बैठकों का सिलसिला गांव स्तर तक पहुंच गया। प्रशिक्षित युवा सामने आने लगे हैं। एक के बाद एक जिलों में दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने हमारी समाज के युवाओं को मौका देना शुरू कर दिया है। कल तक जिन मीणाओं को पार्टी के नेता यह कहकर दूर कर देते थे कि आप यह काम नहीं संभाल पाओगे, अब वही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते मुझसे पूछती है कि फला जिले में किसे पदाधिकारी बनाएं? किसे पद से नवाज दें? लेकिन दोस्तों इसमें बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है। शक्ति संगठन के एक साथी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की नियुक्ति पर तो पार्टी होना चाहिए। तब मेरा जवाब उन सब युवाओं के लिए एक ही है कि अभी वक्त जश्न का नहीं, बल्कि जंग की तैयारी का है। याद रखें आने वाले चुनाव में मप्र की 18 विधानसभा सीटों से जोरदार दावेदारी करना है। हल्ला इतना जोर का होना चाहिए कि कर्णधारों के कानों में एक शब्द सुनाई दे। "मीणा, मारण, रावत"। साथियों अभी संख्या बेहद कम है। उनमें भी सक्षम नेतृत्व करने वालों की संख्या और भी कम है।  उनमें भी अच्छे वक्ताओं की भारी कमी है। लेकिन यह कमी हमें और आपको मिलकर दूर करनी है। मुझे तो खुशी इस बात की है कि प्रदेश के युवा अब अपने स्तर पर रहकर बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। कहीं कोई लोगों को तेरहवीं करने से रोक रहा है और लाखों रुपए के जमीन दान करवा रहा है। कहीं मौसर के कार्यक्रमों पर पूरी तरह रोक लग गई है। तो कुछ युवा नशे से मुक्ति दिलाने का काम कर रहे हैं। कुछ युवाओं ने पहले ही रिकार्ड बना दिए हैं। साथियों ऐसे कई रिकार्ड और एतिहासिक बदलाव हम लेकर आने वाले हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। अभी तो यह अंगड़ाई और आगे अभी बाकी लड़ाई है। कमर कस लीजिए। अपने पूरे दिन में से केवल एक घंटा समाज के नाम ईमानदारी से कर दीजिए। अभी घर यह सोचकर मत बैठिए कि लोग काम कर तो रहे हैं। जो कर रहे हैं वह बेहद कम हैं। बस अच्छी बात है कि अब बड़े लोग छोटों को फॉलो करने लगे हैं। पांच साल में एक कार्यक्रम करने वाले हर महीन बैठक करने लगे हैं। जिलों में कार्यक्रम करने लगे हैं। गीतों को दोहराने लगे हैं। काश सच में अपनी चिंता छोड़कर ये समाज के बच्चों की भी चिंता करने लगे तो समाज निश्चित ही बदल जाएगा। मैं सराहना करता हूं शक्ति संगठन के उन पदाधिकारियों की जो तमाम बहकावाें के बाद भी बदले नहीं और अपने स्थान पर अडिग रहे। इसलिए आप सच में शक्तिशाली साबित हुए। मैं सराहना करता हूं उन साथियों की भी जो अपनी जवानी के खास लम्हों को समाज के काम में लगा रहे हैं। 
साथियों अब हम नई दिशा में जाने वाले हैं। देश के सर्वश्रेष्ठ कलाकेंद्र भारत भवन में बैठकर समाज के 25 युवाओं ने शपथ ली है कि समाज को कला व संस्कृति के क्षेत्र में भी समृद्ध बनाएंगे। आने वाले समय में पूरी मीणा, मारण, रावत समाज काे शक्ति संगठन एक अलग ही रूप में दिखाई देगा। हम आपसे वादा करते हैं कि समाज का समग्र विकास हम करेंगे। बस आप भी समर्पण के लिए तैयाार रहिए।
जय हिंद, जय भारत, जय मीनेष
आपका 
भीम सिंह सीहरा
प्रदेशाध्यक्ष
मीणा समाज शक्ति संगठन
whats app number - 8770444639

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन