इस बार शक्ति संगठन कुछ ऐसे मनाएगा मीनेष जयंती
मित्रों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मीणा समाज शक्ति संगठन ने 25 दिसंबर 2016 को मिशन-18 का शंखनाद कर दिया है। सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में राज्यमंत्री माननीय सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा इस मिशन का शुभारंभ किया गया। इस मिशन को ध्यान में रखकर ही शक्ति संगठन अपने समस्त कार्यक्रम निर्धारित करता है। इसके अंतर्गत अब विधानसभा सम्मेलन, सावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि मनाने के साथ हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके बाद अब एक ही स्वरूप में पूरे प्रदेश में मीनेष जयंती मनाई जानी है। इसी को लेकर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राम घुनावत के अनुमोदन पश्चात मीनेष जयंती मनाने को लेकर कार्यक्रम में जारी किया गया जा रहा है। शक्ति संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपना कार्यक्रम तय करें। दीनू मीना, प्रदेश प्रवक्ता, मीणा समाज शक्ति संगठन विधानसभा बार बाइक रैली (कम से कम 100 बाइक हों) सिर पर हेलमेट या पीले रंग का साफा एवं गले में जय मीनेष का गमछा और बाइक पर झंडी लगी हो। रूट ऐसा हो, जिसमें पूरी विधानसभ...