संदेश

मार्च 19, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस बार शक्ति संगठन कुछ ऐसे मनाएगा मीनेष जयंती

चित्र
मित्रों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मीणा समाज शक्ति संगठन ने 25 दिसंबर 2016 को मिशन-18 का शंखनाद कर दिया है। सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में राज्यमंत्री माननीय सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा इस मिशन का शुभारंभ किया गया। इस मिशन को ध्यान में रखकर ही शक्ति संगठन अपने समस्त कार्यक्रम निर्धारित करता है। इसके अंतर्गत अब विधानसभा सम्मेलन, सावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि मनाने के साथ हर-हर मीनेष, घर-घर मीनेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके बाद अब एक ही स्वरूप में पूरे प्रदेश में मीनेष जयंती मनाई जानी है। इसी को लेकर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री राम घुनावत के अनुमोदन पश्चात मीनेष जयंती मनाने को लेकर कार्यक्रम में जारी किया गया जा रहा है। शक्ति संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपना कार्यक्रम तय करें। दीनू मीना, प्रदेश प्रवक्ता, मीणा समाज शक्ति संगठन विधानसभा बार बाइक रैली (कम से कम 100 बाइक हों) सिर पर हेलमेट या पीले रंग का साफा एवं गले में जय मीनेष का गमछा और बाइक पर झंडी लगी हो। रूट ऐसा हो, जिसमें पूरी विधानसभ...

इन प्रमुख मुद्दों पर लिए गए निर्णय

नमस्कार साथियों, बीती 26 फरवरी 2017 को शक्ति की प्रथम प्रांतीय बैठक में कई सारे अहम निर्णय लिए गए थे। सबसे पहले तो बैठक में सभी पदाधिकारियों के सामने प्रश्न रखे गए और फिर एक-एक बिंदु पर चर्चा की गई। इसके जवाब में जो जवाब आए, उसके अनुसार शक्ति संगठन अपना एजेंडा तय करता गया। जैसे कि - ·     संगठनात्मक काम कैसा हो? ·     पूरे साल का शेड्यूल क्या रहेगा? ·     आगामी बड़ा आयोजन—मीनेष जयंती ·     महिला कार्यकारिणी गठन- 10-03-17 को एक साथ सभी जिलों में बैठक ·     विधानसभा में बाइक रैलिया- 100 किलोमीटर, 100 बाइक, 100 युवक ·     कूपन प्रतियोिगता- 1000 लोगो के लिए ·     हर जिले मे मीडिया प्रभारी अनिवार्य प्रशिक्षण 14 मई उज्जैन में ·     बैठक में आए लोगो की पूरी डिटेल   फोटो के साथ प्रवेश के समय ·     एक फीडबैक फार्म ·     शपथ ग्रहण, सम्मान एवं समापन इन विषयों पर कई बेहतरीन सुझाव आए। इसमें से श्रीमती सावित्री बाई फूल की पुण्यतिथि मन...

प्रथम प्रांतीय बैठक (पांचवी कार्यकारिणी)

मीणा समाज शक्ति संगठन मध्यप्रदेश आगामी दो वर्ष का एजेंडा तय करना। दिनांक – 26 फरवरी 2016 स्थान – संयुक्त संचालक कार्यालय, लोक शिक्षण स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल चर्चा के मुख्य विषय - ·         संगठनात्मक काम कैसा हो? ·         पूरे साल का शेड्यूल क्या रहेगा? ·         आगामी बड़ा आयोजन—मीनेष जयं ती ·         महिला कार्यकारिणी गठन- 10-03-17 को एक साथ सभी जिलों में बैठक ·         विधानसभा में बाइक रैलिया- 100 किलोमीटर, 100 बाइक, 100 युवक ·         कूपन प्रतियोिगता- 1000 लोगो के लिए ·         हर जिले मे मीडिया प्रभारी अनिवार्य प्रशिक्षण 14 मई उज्जैन में ·         बैठक में आए लोगो की पूरी डिटेल  फोटो के साथ प्रवेश के समय ·         एक फीडबैक फार्म ...