समाज को आरक्षण दिलाना गंगा को धरती पर लाने जैसा है, इसके लिए भागीरथी प्रयास करने होंगे - लालाराम मीणा
मीणा समाज सेवा संगठन की मंदसाैर ईकाई द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया
Meenasamaj.news
जिस तरह धरती की प्यास बुझाने के लिए स्वयं भागीरथ स्वर्ग गए और उनकी कई पीढ़ियां कुर्बान हो गई, उसी प्रकार मीना मसाज को आरक्षण दिलाने के लिए भी कई बड़े बलिदान करने होंगे। अफ्रीका तब आजाद हो पाया था, जब नेल्सन मंडेला कई साल तक काल कोठरी में बंद रहकर भी आजादी की आस नहीं तोड़ी और संघर्ष जारी रखा। यह बात मीणा समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय संयाेजक ने मंदसौर में कही। वे जिला ईकाई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बंधुओं पिछले कार्यक्रम की सफलता के बाद परिणाम न दिखाई देने से निराश नहीं हो। अब आगे हम डॉ. किरोड़ीलाल जी के नेतृत्व में दस लाख संख्या वाला एक बड़ा सम्मेलन भोपाल के जंबुरी मैदान में करेंगे और इसमें हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। क्योंकि अब आरक्षण की लड़ाई, प्रदेश की बजाय दिल्ली में लड़ना होगी। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोती सिंह जी रावत, प्रदेश महामंत्री डॉ. बीएल रावत, प्रदेश महामंत्री मान सिंह जी रावत, श्री देव किशन फौजी प्रदेश प्रचार मंत्री तथा मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद रावत, नीमच जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार रावत, श्रीमती लीला रावत दिल्ली, श्री मुकुट बिहारी मीना रतलाम, श्री चंद्र मोहन मीना विदिशा ने अपने विचार व्यक्त किए। इनके अलावा श्री बंसी लाल जी रावत आरक्षक मंदसौर, डॉक्टर दयाल रावत मंदसौर, श्री लक्ष्मी नारायण जी रावत, वर्दी चंद जी रावत कोलुआ, श्री कमल सिंह रावत तहसील अध्यक्ष करो, श्री पहलाद रावत जिला महामंत्री, श्री देवी लाल रावत जिला उपाध्यक्ष, श्री छोटू लाल रावत जिला उपाध्यक्ष, श्री विक्रांत मीणा जिला कोषाध्यक्ष, श्री अर्जुन रावत, श्री दिनेश मीणा जिला महामंत्री, श्री राजाराम रावत नीमच, श्री दशरथ रावत कराडिया, श्री निर्भय सिंह रावत कुकड़ेश्वर, श्री भवानी सर कबला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
Meenasamaj.news
जिस तरह धरती की प्यास बुझाने के लिए स्वयं भागीरथ स्वर्ग गए और उनकी कई पीढ़ियां कुर्बान हो गई, उसी प्रकार मीना मसाज को आरक्षण दिलाने के लिए भी कई बड़े बलिदान करने होंगे। अफ्रीका तब आजाद हो पाया था, जब नेल्सन मंडेला कई साल तक काल कोठरी में बंद रहकर भी आजादी की आस नहीं तोड़ी और संघर्ष जारी रखा। यह बात मीणा समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय संयाेजक ने मंदसौर में कही। वे जिला ईकाई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बंधुओं पिछले कार्यक्रम की सफलता के बाद परिणाम न दिखाई देने से निराश नहीं हो। अब आगे हम डॉ. किरोड़ीलाल जी के नेतृत्व में दस लाख संख्या वाला एक बड़ा सम्मेलन भोपाल के जंबुरी मैदान में करेंगे और इसमें हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। क्योंकि अब आरक्षण की लड़ाई, प्रदेश की बजाय दिल्ली में लड़ना होगी। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोती सिंह जी रावत, प्रदेश महामंत्री डॉ. बीएल रावत, प्रदेश महामंत्री मान सिंह जी रावत, श्री देव किशन फौजी प्रदेश प्रचार मंत्री तथा मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद रावत, नीमच जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार रावत, श्रीमती लीला रावत दिल्ली, श्री मुकुट बिहारी मीना रतलाम, श्री चंद्र मोहन मीना विदिशा ने अपने विचार व्यक्त किए। इनके अलावा श्री बंसी लाल जी रावत आरक्षक मंदसौर, डॉक्टर दयाल रावत मंदसौर, श्री लक्ष्मी नारायण जी रावत, वर्दी चंद जी रावत कोलुआ, श्री कमल सिंह रावत तहसील अध्यक्ष करो, श्री पहलाद रावत जिला महामंत्री, श्री देवी लाल रावत जिला उपाध्यक्ष, श्री छोटू लाल रावत जिला उपाध्यक्ष, श्री विक्रांत मीणा जिला कोषाध्यक्ष, श्री अर्जुन रावत, श्री दिनेश मीणा जिला महामंत्री, श्री राजाराम रावत नीमच, श्री दशरथ रावत कराडिया, श्री निर्भय सिंह रावत कुकड़ेश्वर, श्री भवानी सर कबला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
300 से अधिक विद्यार्थियों का किया सम्मान
मीणा समाज सेवा संगठन मप्र की जिला इकाई मंदसौर द्वारा ग्राम खड़ावदा गरोठ जिला मंदसौर में दीपावली मिलन समारोह के साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। दीपावली मिलन के अवसर पर सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी गई एवं कार्यक्रम में 140 छात्राएं एवं 165 छात्रों सहित करीब 305 छात्र-छात्राओं एवं 35 प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं अन्य लोगों का सम्मान किया गया। इन सभी को प्रमाण पत्र मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मीणा समाज सेवा संगठन मप्र की जिला इकाई मंदसौर द्वारा ग्राम खड़ावदा गरोठ जिला मंदसौर में दीपावली मिलन समारोह के साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। दीपावली मिलन के अवसर पर सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी गई एवं कार्यक्रम में 140 छात्राएं एवं 165 छात्रों सहित करीब 305 छात्र-छात्राओं एवं 35 प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं अन्य लोगों का सम्मान किया गया। इन सभी को प्रमाण पत्र मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मंदसौर करेगा मत्स्य जयंती और विवाह सम्मेलन का आयोजन
जिला अध्यक्ष श्री पहलाद रावत द्वारा बताया गया कि मत्स्य जयंती कार्यक्रम एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस हेतु जिले के समस्त लोगों से अपने सुझाव आमंत्रित किए गए और कार्यक्रम के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। इसमें 10 लाख लोगों का भोपाल में आयोजित आदिवासी राष्ट्रीय महासम्मेलन की तैयारी हेतु सभी से विशेष प्रयास करने एवं इस हेतु मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जी से समय लेकर तारीख नियत करने के प्रयास तेज करने हेतु कहा गया। साथ ही जनगणना के तहत राष्ट्रीय महासम्मेलन हेतु कार्यकर्ता का पंजीयन कराने हेतु तेजी लाने के प्रयास किए जाएं एवं संगठन को सक्रिय करने हेतु यथासंभव प्रयास तेज किए जाने पर चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष श्री पहलाद रावत द्वारा बताया गया कि मत्स्य जयंती कार्यक्रम एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस हेतु जिले के समस्त लोगों से अपने सुझाव आमंत्रित किए गए और कार्यक्रम के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। इसमें 10 लाख लोगों का भोपाल में आयोजित आदिवासी राष्ट्रीय महासम्मेलन की तैयारी हेतु सभी से विशेष प्रयास करने एवं इस हेतु मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जी से समय लेकर तारीख नियत करने के प्रयास तेज करने हेतु कहा गया। साथ ही जनगणना के तहत राष्ट्रीय महासम्मेलन हेतु कार्यकर्ता का पंजीयन कराने हेतु तेजी लाने के प्रयास किए जाएं एवं संगठन को सक्रिय करने हेतु यथासंभव प्रयास तेज किए जाने पर चर्चा की गई।
Meenasamaj.news के लिए गरोठ मंदसौर.. से चंद्रमोहन मीणा की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ