‼️ *आप अपना नाम आग लगाने वालों में! या बुझाने वालों में लिखवाना चाहते हो या फिर खड़े होकर तमाशा देखने वालों में*
‼️ *आप अपना नाम आग लगाने वालों में! या बुझाने वालों में लिखवाना चाहते हो या फिर खड़े होकर तमाशा देखने वालों में*
दोस्तों एक गांव में आग लगी। कुछ उस आग को बुझाने कोशिश कर रहे थे तो बहुत सारे खड़े तमाशा देख रहे थे। बोल रहे थे हम क्या कर सकते हैं। इतने में देखते हैं की एक नन्ही चिड़िया बार बार आग की तरफ उड़कर जा रही थी। वो आग के पास जाती और पंख फड़फड़ाती और फिर पास के जलाशय में अपने पंख भिगोने चली जाती। लेकिन थी तो चिड़िया। थोड़ी देर में झुलसकर गिर जाती है।
गांव का एक बुजुर्ग उसे अपने हाथों में उठाता है और पूछता है की तुम क्या कर रही थी। चिड़िया बोली मैं आग बुझा रही थी। उसका जवाब सुनकर आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं। कहते है की कैसी पागल चिड़िया है। भला तेरे से आग बुझेगी।
चिड़िया उस हंसी से मायूस नही हुई और बोली जानती हूं की में आग बुझा नही सकती। लेकिन ये भी सच है की जब आगे बूझेगी तो मेरा नाम आग बुझाने वालों में आएगा। न की आग लगाने वालों में या खड़े होकर तमाशा देखने वालों में.....
💁♂️ दोस्तों हमारा मिशन सही है तो साथ दीजिए। परिणाम जो भी हो, लेकिन प्रयास में कमी नहीं होनी चाहिए। खुद जुड़िए और समाज के नए लोगों को जोड़िए। 🙏
*और टवीट देखने, रीटवीट करने के लिए नीचे इन लिंक पर क्लिक करें*
👇
BJP के लिए लिंक👇
https://twitter.com/meenasamajnews/status/1713991245692059889?t=UL6jB8uCGjPqf7invgjy5g&s=19
--------------------------
Congress के लिए link
https://twitter.com/meenasamajnews/status/1713990710997991434?t=sW0eDnrJ1nvWW4-ry166Vw&s=19
---------
द्वारा
Admin
Ms News Network
टिप्पणियाँ