कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लिखा, मीना समाज को अनुसूचित जनजाति का आरक्ष्ण देने के लिए सदन में प्रस्ताव लायेंगे।

♻️ *कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लिखा, मीना समाज को अनुसूचित जनजाति का आरक्ष्ण देने के लिए सदन में प्रस्ताव लायेंगे।*
---
साथियों ट्वीटर अभियान का पहला परिणाम की कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मीना जाति को अनुसूचित जनजाति का आरक्षण देने का बिंदु शामिल किया है। साथ में कीर पारदी को भी जोड़ा है। हालांकि इसमें पेंच है, जिसके बारे में बात करेंगे हम बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद।
समाज को स्पष्ट लाइन देंगे की इस बार करना क्या है?
फिलहाल आप ट्वीट को रीट्वीट करिए अपने शब्दों के साथ।
💁‍♂️ दोस्तों हमारा मिशन सही है तो साथ दीजिए। परिणाम जो भी हो, लेकिन प्रयास में कमी नहीं होनी चाहिए। खुद जुड़िए और समाज के नए लोगों को जोड़िए। 🙏
*और टवीट देखने, रीटवीट करने के लिए नीचे इन लिंक पर क्लिक करें*

https://twitter.com/meenasamajnews/status/1714325829872992380?t=gDbjRBidls_l1AortYII_g&s=19
--------------------------
---------
द्वारा
 Admin
Ms News Network

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन