⭕ *आज से हक की बात डबल, लेकिन इस मैसेज को शुरू से आखिरी तक पढ़े, इसके बाद ही टवीट करें।*

दोस्तों जैसा कि आपको विदित है इस बार भाजपा-कांग्रेस में उचित प्रतिनिधित्व समाज को नहीं मिल रहा। बीते विधानसभा चुनावों की तरह बीजेपी ने परंपरागत सीट चाचौड़ा, सबलगढ़ से टिकट दिए हैं। शमसाबाद में भी सूर्यप्रकाश जी को मिलेगा कि नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। इसी प्रकार कांग्रेस से भी रामनिवास जी और बाबू जंडेल जी के अलावा मनासा और नरसिंहगढ़ और उज्जैन से टिकट की संभावना है, जिसे हकीकत में बदलना है। 
    दोस्तों अभी नहीं तो कभी नहीं वाली लड़ाई लड़नी है। इस बार जो पार्टी अधिक टिकट देगी, समाज उसके साथ जाएगी। संगठन की तरफ से बहुत साफ निर्देश हैं कि भाजपा पांच टिकट दे या फिर टीआरआई की रिपोर्ट केंद्र भेजे। वहीं कांग्रेस 5 प्लस टिकट दे और हमारी टीआरआई रिपोर्ट केंद्र भिजवाने का बिंदु अपने घोषणा पत्र में शामिल करें तो हम उसके साथ जाएंगे। लेकिन यह मांग बेहद पुरजोर तरीके से उठानी होगी। इसके लिए आज से टिकटों की अंतिम सूची जारी होने तक हर दिन दो टवीट का मटेरियल मिलेगा। इन टवीट कंटेंट को नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर फिर टवीट करना है। सभी बिंदु अनिवार्य है। इनका पालन कड़ाई से करें।
दोस्तों इस बार या तो रिपोर्ट केंद्र को जाएगी, या फिर ढंग का प्रतिनिधित्व मिलेगा। बस मकसद एक कि खाली हाथ इस चुनाव में नहीं रहना है। आप मेरा साथ दो, मैं आपको परिणाम दूंगा - भीम सिंह सीहरा

*टवीट के लिए दिशा निर्देश -*
1. - सबसे पहले नीचे दी गई दोनों ही लिंक पर बारी-बारी से क्लिक करके टवीट को रीटवीट/रीपोस्ट करना है।
2. - फिर दोनों ही टवीट कंटेंट को मामूली संशोधन के साथ अपने अकाउंट से टवीट करना है।
3. - इसके बाद बीजेपी के लिए बनाए गए टवीट को बीजेपी के बड़े नेताओं के कमेंट बॉक्स में जाकर केवल पेस्ट करना है।
4. - कांग्रेस के लिए बनाए गए टवीट को कांग्रेस के बड़े नेताओं के कमेंट बॉक्स में जाकर टवीट करना है।
5. - साथ ही आपके क्षेत्रीय विधायक और सांसद के टवीटर अकाउंट के कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर करें।
6. - सरकारी नौकरी वाले लोग दूसरे नाम से अकाउंट बनाकर टवीट का काम करें।
7. - अग्रेसिव और आपत्तिजनक टवीट नहीं करें। जो मटेरियल दिया जा रहा है, वह पूर्णत: लीगल है, उसे ही कॉपी पेस्ट करें।
8. - यह संदेश समाज के अलावा गैर सामाजिक ग्रुप और गैर सामाजिक व्यक्ति तक नहीं जाना चाहिए। यह आपकी जिम्मेदारी, जवाबदारी और गंभीरता का परिचायक होगा।
💁‍♂️ दोस्तों नीचे दोनों ही टवीट का कंटेंट (सामग्री) और लिंक है। अलग से भी कंटेंट दिया गया है। आप अपनी सुविधानुसार कॉपी करें और पेस्ट करके रीपोस्ट/रीटवीट और टवीट करें।

👇
क्लिक एंड tweet एंड रीट्वीट 👇
👉 Clik Link - Follow, retweet and share

BJP के लिए ट्वीट और उसकी लिंक - यह टवीट आपको @narendramodi @AmitShah @JPNadda @ChouhanShivraj @JM_Scindia @vdsharmabjp @nstomar @BJP4India इन बीजेपी नेताओं के कमेंट बॉक्स में जाकर करना है।
Tweet - 👇
To #BJparty 
#अबकी_बार_दस_टिकट_दो_सरकार
वरना भूल जाओ MP  के 30 जिलों में रहने वाले मीनाओ के 42 लाख वोट इस बार
ध्यान रखना, हम है वोट परमानेंट तुम्हार

#send_tri_report
#no_report_no_vote

@brajeshabpnews
@anurag_dwary
@anilbpl123
@shruti26tomar
@Naveen_K_Singh_
@ajitanjum

Link 👇
https://x.com/meenasamajnews/status/1708675654135300212?s=20

कांग्रेस के लिए टवीट की लिंक - यह टवीट आपको @INCMP @RahulGandhi @priyankagandhi
@OfficeOfKNath @digvijaya_28 @IYC @kharge  इन कांग्रेस नेताओं के कमेंट बॉक्स में जाकर करना है।

Tweet 👇
To #CongressParty 
#अबकी_बार_दस_टिकट_दो_सरकार
और पाओ MP के 30 जिलों में रहने वाले मीनाओ के 42 लाख वोट इस बार
ध्यान रखना, हम है भाजपा के परमानेंट वोटर, जो कह रहा है इस बार
माफ करो शिवराज, माफ करो महाराज
हमारी TRI का मुद्दा अपने घाेषणा पत्र में भी शामिल करो इस बार
#SEND_TRI_REPORT

Link 👇
https://x.com/meenasamajnews/status/1708681999224025246?s=20

इन दोनों ही टवीट करने के बाद अपनी लिंक ग्रुप में शेयर करना है। और लिखना है
“मैंने आज के दोनों टवीट पहले खुद किया, फिर बताए नेताओं के कमेंट बॉक्स में जाकर किए। क्या आपने किए। नहीं किए तो तत्काल करें।

*Regards* 🙏
आपका युवा प्रदेश अध्यक्ष
*मप्र मीना समाज सेवा संगठन*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन