किरोडी समर्थकों का उत्पात

किरोडी समर्थकों का उत्पात टोडाभीम (करौली) । टोडाभीम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ। किरोडी लाल मीणा के पक्ष में मतदान नहीं करने से गुस्साए समर्थकों ने शुक्रवार को सुबह कस्बे में उत्पात मचाया। कुछ ने वहां लोगों से मारपीट की,धमकाया तथा बाजार में पथराव किया। भयभीत दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिए,जिससे कस्बे में माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर पुलिस ने स्थिति को सम्भाला। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जाति विशेष के कुछ लोगों ने पार्षद सतीश के मकान पर पथराव व उनसे मारपीट की। आरोपियों ने एक हलवाई की दुकान पर दूध फैला दिया तथा भट्टी आदि तोड दी। साथ ही शिक्षण संस्थाओं की छुट्टी करा दी। जाति विशेष की यह भीड डॉ।मीणा की समर्थकों की बताई गई है। घटनाक्रम के बाद से कस्बे की लगभग सभी दुकानें बंद हैं। कस्बे में शांति व्यवस्था कायम करने की दृष्टि से बडे पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में देर शाम तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसी मुद्दे को लेकर तीसरे पहर में कस्बे के बीजवड बालाजी पर मीणा समाज की एक बैठक भी हुई। इसमें डॉ. किरोडी लाल मीणा, श्याम लाल मीणा सहित अन्य प्रमुख मीणा पंच-पटेलों ने शांति रखने की अपील की। डॉ. मीणा का कहना था कि जो भी परिणाम आए, वह उन्हें मंजूर है, लेकिन भाईचारा और शांति कायम रखना सर्वोपरि है।
राजस्थान पत्रिका में ६ दिसम्बर को प्रकाशित



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन