जब राबड़ी सीएम, तो मैं क्यों नहीं : गोलमा

राज्यभर में शुक्रवार को चर्चा का केंद्र रहीं मंत्री गोलमा देवी ने कहा है कि जब राबड़ी देवी सीएम बन सकती हैं तो वे मंत्री क्यों नहीं बन सकतीं।
गोलमा ने कहा कि जनता चाहे तो वो भी सीएम बन सकती हैं। देहाती भाषा में बातचीत करते हुए गोलमा पूर्व मुख्यमंत्री पर भी बरसीं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा ने उनके पति का टिकट काट दिया था, चुनाव जीतकर उन्होंने अपना दम दिखा दिया है।
किरोड़ी के जिम्मे घर का काम : गोलमा ने हंसते हुए कहा कि साहब (किरोड़ी) लंबे समय से राजनीति में हैं। अब तक वह खुद घर का काम देखती थीं, मंत्री बनने के बाद यह जिम्मा साहब संभालेंगे। खुद के मंत्री बनने का श्रेय गोलमा पति को देती हैं। उन्होंने कहा कि वे तो चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं, साहब ने लड़ाया और जीता दिया। अब मंत्री भी इन्होंने ही बनाया है।
कहां पढूंगी बुढ़ापे में : मंत्री बनने के बाद पढ़ाई-लिखाई करने के सवाल पर गोलमा का दो टूक जवाब था, ‘बुढ़ापे में कहां पढूंगी।’शादी तब हुई जब साहब चौथी में: गोलमा ने बताया कि उनकी शादी तब हुई जब साहब चौथी में पढ़ रहे थे। तब सोच भी नहीं सकती थी कि उनकी जोड़ी इस मुकाम तक पहुंच जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन