भोपाल में मना सादगी पूर्ण दिवाली मिलन समारोह

समाज सुधार और बेहतर विचारों के लिए अक्सर विभिन्न तरह के मिलन समारोह आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में दिवाली के बाद भोपाल में २ नवम्बर को वन विहार के पास बात क्लब में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लंबे समय बाद ये कार्यक्रम भोपाल में हुआ इसलिए संख्या कम रहना लाजिमी है। लेकिन युवाओं के पहले प्रयास के हिसाब से कार्यक्रम ठीक था।
चित्रों की जुबानी मिलन समारोह की कहानी
१-कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने पहले एक साथ भोजन किया।
२-चूँकि चेहरा दिखना जरूरी है इसलिए सभी ने एक साथ फोटो खिचवाया।
३-बोट क्लब पर हैं ये बिना फोटो खिंचाये केसे मालूम चलेगा।
४-समाज का एक नौजवान भोपाल के बड़े तालाब और जीवन रेखा में मस्ती के पलों में।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन