रतलाम में शुरू हुई हलचल की कुछ तस्वीर


समाज का काम तेजी से बढ़ने लगा था लेकिन ये काम अभी भोपाल व् उसके आसपास था। इसमे भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और विदिशा जिले शामिल थे। ऐसे में रतलाम की याद आई की वहां भी करीब के हजार परिवार मीणा समाज के हैं और भोपाल के एक युवा साथी ने सम्पर्क किया और फ़िर क्या था यहाँ भी समाज काम करने के लिए अंगडाई लेने लगा। पहली हलचल यानी मीटिंग हुई १३ दिसंबर को जिसमे बड़ी संख्या में रतलाम में बसे समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था विजय मीणा, हजारीलाल मीणा, मुकेश मीणा आदि में की। इसमे टी हुआ की आगामी ४ जनवरी को समाज के काम के लिए रतलाम इकाई का गठन किया जायेगा। इसी फेसले के साथ इसका समापन हुआ। जिन लोगो को आप चित्रों में देख रहे हैं उनमे दूसरे चित्र से हैं विजय मीणा, मुकेश मीणा , हज्रीलाल मीणा, मदनलाल मीणा और रतलाम के लोग।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन