भोपाल में हुआ प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह





मीणा समाज के प्रतिभा शाली बच्चो को सम्मानित करने के लिए लंबे समय बाद भोपाल में एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम २२ जून को मीणा भवन भोपाल में आयोजित किया गया था। इसमें करीब २०० बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति थे समाज के प्रदेश अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत। इस मोके पर विशेष अतिथि सूरज सिंह मारण, लखन सिंह मीणा जिला पंचायत अध्यक्ष, मदन लाल रांझी, संतोष मीणा, समाज के भोपाल जिला अध्यक्ष भगवान् सिंह मीणा और पार्षद परसराम मीणा मोजूद थे। इसके आलावा युवा टीम ब्रिजेश मीणा, लीलेंद्र मीणा, राजू मीणा, हिम्मत सिंह मीणा(एडवोकेट) राजेश मीणा, रामगोपाल मास्साब, संतोष मीणा(rss) समेत बड़ी संख्या में लोग मोजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन