संभागीय स्तर पर आयोजित होंगे समाज के सम्मेलन
भोपाल के साथ प्रदेश के राजगढ, मंदसौर, मुरैना सिलसिलेवार होंगे सम्मेलन
भोपाल। हाल ही में भोपाल में हुए विधायक सम्मान समारोह में सर्वसम्मिति से तय हुआ कि प्रदेश में मीणा समाज चार संभागों में सबसे ज्यादा निवास करते हैं। इनमें मुरैना, भोपाल, होशंगाबाद, मंदसौर और राजगढ शामिल हैं। इन सम्मेलनों के लिए सर्वाधिकार संपन्न दो समितियों का गठन किया गया। इनमें पहली समिति बनाई गई है मंदसौर व राजगढ जोन में सम्मेलन आयोजित कराने के लिए। इसमें पूर्व अध्यक्ष ओमचांदा और इंदौर के डॉ रवि वर्मा। वहीं दूसरी समिति बनाई गई है विदिशा व देवास जोन के लिए और इसकी जिम्मेदारी दी गई है पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह वर्मा और पूर्व विधायक गणपत पटेल को। इनको प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि ये सदस्य सम्मेलन का स्थान और तारीख तय करें और सम्मेलन में होने वाली व्यस्थाओं की चिंता करें। साथ ही अतिथियों के संबंध में भी संपूर्ण अधिकार इन्हीं सदस्यों को दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
dhanyawad