होली का संकल्प और सूत्र
भारत के विभिन्न समाजों में भले ही विविध प्रकार से होली का उत्सव मनाया जाता है परंतु सबका उद्देश्य एवं भावना एक ही है- भक्ति, सच्चाई के प्रति आस्था और मनोरंजन। अनेक समाज ऐसे हैं जहाँ होली को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है या किसी अन्य अवसर पर रंग या सादे पानी से खेलने की परंपरा है। सही रंगों से मन खुशी से झूम उठता है। सारा वातावरण सतरंगी सा प्रतीत होता है। मानो प्रकृति अपनी ओढ़नी ओढ़े हुए प्रेम भरे आगोश का आलिंगन लेने के लिए प्रतीक्षा कर रही है। लेकिन मीणा समाज की भी अपनी अलग शैली है। 11 मार्च को होली है और इस बार होली पर मध्यप्रदेश में कुछ नया होने जा रहा है। ऐसा काम जो पहले कम से कम मध्यप्रदेश में तो कभी नहीं हुआ।
अब तक विशेष आयोजन केवल राजस्थान या फिर महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्यप्रदेश के केवल रतलाम जिले में ही हुए हैं। यह आयोजन है होली के अवसर पर होली मिलन समारोह, जो कि प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में आयोजित होंगे और इसकी शुरूआत हो रही है प्रदेश की राजधानी भोपाल से। यहां भोपाल जिले में दो स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के बारे में बताऊं इसके पहले में आप सब को और आप से मैं बधाई लेना चाहुंगा कि हमने जो सकंल्प युवा बिग्रेड को मजबूती से खडा करने का वादा आप लोगों से किया था वह पूरा होने की तरफ से तेजी से बढ रहा है। रतलाम में हमने एक माह पहले कार्यकारिणी का गठन किया था, लेकिन वहां युवाओं को बहुत बडी संख्या में प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका था, लेकिन भोपाल जिले में आपसे किए वायदे के
अनुसार टीम की बागडौर सौंपी है जिले के युवा तुर्को को जिनमें सबसे ऊपर नाम है भाई लीलेंद्र सिंह का जिन्हें जिला भोपाल का अध्यक्ष बनाया है। वहीं ब्रजेश मीणा को उपाध्यक्ष और राजू मीणा को जिला महामंत्री बनाया गया है। इस नयी टीम में नये लोगों के होने से युवाओं में नया जोश भर गया है। शेष टीम की घोषणा आने वाली 22 मार्च को हो जाएगी। तो अब मैं वापस अपने विषय पर आता हूं कि प्रदेश में पहली बार होली पर कैसा आयोजन होने वाला है।
इस बार हमने दो आयोजन भोपाल में रखे हैं। पहला पारिवारिक होली मिलन समारोह 14 मार्च यानि माह के दूसरे रविवार भोपाल के समाज शिवमंदिर जवाहर चौक में आयोजित किया जाएगा। इसमें राजधानी में पदस्थ समस्त अधिकारी और राजनीतिज्ञ शामिल होंगे। वहीं दूसरा पारिवारिक होली मिलन समारोह 22 मार्च को भोपाल की बैरसिया तहसील में आयोजित किया जाएगा। इसमें होली के अवसर पर फाग का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले आयोजन की कमान राजेश मीणा-9893540482 और अरुण मीणा-9755448294 के हाथ में होगी जबकि दूसरे आयोजन की समस्त जिम्मेदारी ब्रजेश मीणा-9425492694 संभाल रहें हैं। इन लोगों से दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यह दोनों आयोजन बहुत सादगी पूर्ण होंगे और इसकी झलक आयोजन के बाद आप इसी वेबसाइट पर फोटो के माध्यमों से देख पाएंगे।
इन दोनों आयोजनों के बाद विदिशा और रायसेन की तरफ हम रुख करेंगे और फिर शेष शहरों में इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। दोस्तों के समाज को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ही आपस में जोडा जा सकता है, इसलिए क्रपया अपने सुझाव मोबाइल नंबर 9993045401 पर देंवे।
टिप्पणियाँ
जय मीनेश