मीणा समाज करेगा सी एम् का सम्मान व आभार

मध्य प्रदेश में रहने वाले मीणा समाज के लोगो को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने होस्टल के जमीन की सोगात दी है । जिससे समाज बेहद प्रसन्न हे क्योंकि अब समाज के वे छात्र जो दूरस्थ इलाकों में रहते है भी भोपाल में रहकर उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। समाज ने इस सौगात के बदले में सीएम का सम्मान व आभार व्यक्त करेगा। इसको लेकर समाज घ के युवाओं ने आज कोहेफिजा में एक बैठक की । जिसमे सम्मान व आभार व्यक्त करने की बात तय की । इस अवसर पर डॉ जीवन सिंह मीणा, हरिसिंह मीणा, राजू मीणा, चेतराम मीणा, रामगोपाल मीणा, हिम्मत सिंह मीणा, नितिन देरवाल के साथ अन्य युवा साथी भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

मैं तुम्हारे साथ हूँ /

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन