युवा तरुणाई ही मीणा समाज का भला कर सकती है !

भोपाल। मध्य प्रदेश में मीणा समाज के हालत ख़राब है। कौन किस तरफ जा रहा है,ये अभी कोई भी नही बता सकता है। विदिशा में मीणा समाज के राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रांतीय सम्मलेन होने जा रहा है। इस सम्मलेन में जानकारी ये मिली है की केन्द्रीय नेता नमोनारायण मीणा और मीणा समाज के अब तक के सबसे सशक्त नेता डॉ किरोडी लाल मीणा आने वाले हैं। हालाँकि अब तक ये दोनों एक मुंच पर नही आए हैं, लेकिन यहाँ आने की संभावना है। बहरहाल ये चर्चा का विषय नही है। बल्कि चिंता इस बात की है की मध्य प्रदेश में मीणा समाज जा किस तरफ रहा है। क्योंकि राष्ट्रीय मीणा महासभा के पहले मध्य प्रदेश में एक मात्र संगठन मध्य प्रदेश मीणा महासभा काम कर रहा था। अब हालत टकराव के हो गए हैं। इसे में समाज दिग्भ्रमित है की वह किसको चुने और किसे छोडे। लेकिन इन हालातों के लिए समाज के लिए काम करने वाले समस्त लोग जिम्मेदार हैं। अगर वे ठीक ढंग से काम करते तो मध्य प्रदेश में विरोधाभास वाले हालत नही बनते। तो क्या ऐसे समझा जाए की युवा तरुणाई ही एकमात्र जरिए है समाज सुधार का। इस समय साईट पर आप जो फोटो देख रहे हैं वह है उन युवाओं की जो भोपाल से समाज के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं। जानकरी मिली है की इन लोगो ने मीणा समाज शक्ति संगठन के नाम से नया संगठन बना लिया है। जिसमे युवाओं की फौज है। देखना अब ये है की ये लोग समाज को क्या दे पाते हैं। इस नए संगठन को देखकर ऐसा लगता है की मध्य प्रदेश में समाज के हालातों को बेहतर बनने का एकमात्र जरिए युवा तरुणाई है। यही लोग है जी तेजी से समय को मीणा समाज के पक्ष में मोड़ सकते हैं। २२ नवम्बर को क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन जानकारी में ये आया है की सम्मलेन की ख़राब हालत देखकर इन युवाओं ने पुरी ताकत झोंक दी है। ताकि मध्य प्रदेश में होने वाला समाज का सम्मलेन असफल न हो। बहरहाल समाज के उन लोगो से जो मध्य प्रदेश में निवास करते हैं से सी सम्मलेन में सहयोग की अपेक्षा है।

टिप्पणियाँ

drjeewan ने कहा…
youth hi ab ummeed ki kiran sabit ho sakte baki ka hisab kitab to barso se dekh rahe hai
Gajraj singh meena ने कहा…
MEENA SAMAAJ ME BIKHRAAB NAHI HO SAKTA .
RAHA SABAAL SANGATHAN KA TO AAP DEKHE AGRAVAAL SAMAAJ KE ANEK SANGATHAN HAI
JAIN SAMAAJ KE ANEK SANGATHAN HAI PAR SAB MILKAR KAAM KARTE HAI.
MEENA SAMAAJ BHI SAMAY KE SATH NETRATB PARIBARTAN CHAH RAHA HAI
बेनामी ने कहा…
vayu ka ulta hota hai yuva.jab vayu seedhi bahti hai to sabko achchhi lagti hai.lekin jab apni disha badal kar ulti bahne lagti hai to yuva ho jati aur bade bade ped jo uske raste me aade aate sabko gira deti hai.aisa hi hamara yuva sangthan karega jab samaj theek chalega unke santh lekin jarurat padne par apna rukh bhi badlenge.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन