कार्यक्रम शुरू होने के पहले हुई पूजा और फ़िर स्वागत.
विदिशा के इस महासमर में प्रदेश के कोने कोने से लोग जुटे। खासतौर से वे लोग जो समाज को प्रेम करते हैं कई मुश्किलों के बाद भी कार्यक्रम में पहुंचे। राष्ट्रिय मीणा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भंवर लाल सी कार्यक्रम के मुख्य अथिति थे। उनकी मोजुदगी ने समाज का मनोबल दोगुना कर दिया था। इसके पहले की कार्यक्रम की झलकिया देखे उसके पहले करते हैं भगवान् मीनेष की पूजा और फ़िर करते समाज के इस सम्मलेन में आए अथितियों का सम्मान। 
टिप्पणियाँ