स्वागत है आपका मीणा समाज के प्रांतीय सम्मेलन में

ये फोटो कार्यक्रम के एक दिन पहले की हैं जब विदिशा की धर्मशाला सज गई थी प्रदेश भर से आने वाले समाज के लोगों के लिए। वो आतुर थी उनका स्वागत करने जो समाज को दिलाने वाले हैं आरक्षण। आपको हैरत हो सकती है कुछ मासूम चेहरों को देखकर, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरत तब होगी जब पता चलेगा की ये मासूम मगर ह्रदय से कठोर नोजवान अपने समाज के खातिर सब कुछ छोड़ चुके हैं। पड़ी कर रहे हैं लेकिन समाज के लिए। इनका एक मात्र ध्येय है समाज को एक ऊँचे मुकाम पर पहुँचाना। यहाँ कार्यक्रम के पहले की भी कुछ फोटो हैं, जिनमे पंडाल और समाज के लोग नजर आ रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन