अगर जरुरत पड़ी तो आन्दोलन करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में मीणा समाज का प्रांतीय सम्मेलन विदिशा में 2 नवम्बर को आयोजित हुआ। ये सम्मेलन राष्ट्रीय मीणा महासभा के बैनर तले आयोजित किया गया। इस सम्मेलन को लेकर शुरुआत में काफी विवाद था लेकिन सम्मेलन में समाज के लोगों ने भरी संख्या में शामिल होकर ये जाता दिया की उन्हें किसी नये पुराने से मतलब नही है, बल्कि उन्हें समाज की बात करने वाले से मतलब है। मुझे मेरे साथियों ने मीणा समाज शक्ति संगठन का अध्यक्ष चुना लेकिन मेरी टीम का पहला दायित्व समाज के इस सम्मेलन को सफल बनाना था। और खुशी की बात ये है की हम ऐसा कर पाने में सफल हुए। दरअसल इस सम्मेलन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां थीं, की इस सम्मेलन से कुछ लोग अपनी राजनीती चमकाना चाहते हैं। लेकिन ये साड़ी बातें २ नवम्बर को तब बेबुनियाद साबित हुई जब विदिशा में हजारों मीणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए जुटे। पहली समाज के किसी आयोजन में डॉ किरोड़ीलाल मीणा और केन्द्रीय मंत्री श्री नमोनारायण मीणा ने सीधी बात की। फ़िर भले ही वह मोबाईल से की हो। सम्मेलन में तय हुआ की अगले ९० दिनों में विदिशा की सिरोंज तहसील से छीना गया आरक्षण हम वापस लेकर रहेंगे। और नही मिला तो प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करेंगे। मुझे गर्व है अपने साथी हरिसिंह मीणा, हिम्मत सिंह मीणा, राजू मीणा, रामगोपाल मीणा, चेतराम मीणा, सुनील मीणा, रामनिवास मीणा घनश्याम मीणा और अन्य साथियों पर जिन्होंने एक मीणा समाज शक्ति संगठन में कार करते हुए राष्ट्रिय मीणा महासभा के इस आयोजन को सफल बनने के लिए दिन रात एक कर दिए।
डॉ.जीवन सिंह मीणा
अध्यक्ष मीणा समाज शक्ति संगठन
मोबाईल-9826529374

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन