इनका हुआ सम्मान

नीचे जिनका सम्मन हुआ है उनके क्रमवार नाम। चित्र एक में अर्जुन सिंह मीणा सरपंच इटायां कलां। इन्हे निर्मल ग्राम के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है, इसलिए इनका समाज ने सम्मान किया है।
चित्र दो में श्रीमती आशा पटेल, जो हरदा जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं
चित्र तीन-डाक्टर अजीत मीणा, इन्हे मध्य प्रदेश में समस्त डाक्टर के प्रतिनिधि के रूप में सम्मानित किया गे, क्योंकि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा डाक्टर ही हैं।
चित्र 4-5 - इन दो चित्रों में बालिकाओं को अपनी कक्षाओं में अव्वल आने के लिए सम्मानित किया।
चित्र-६- ये हैं होशंगाबाद जिले के पटेल। इनके सुपुत्र नरेश मीणा मजिस्त्रत बन गए हैं। उनके स्थान पर इन्हे सम्मानित किया गया।
चित्र ७ में मनोहर मीणा पत्रकार राज एक्सप्रेस और राजेन्द्र सिंह मीणा पत्रकार दैनिक भास्कर को सम्मानित किया गया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन