भोपाल के चिनार पार्क में होगी भव्य आरती

मध्य प्रदेश में भव्य स्तर पर में मीनेष जयंती मनाई जा रही है। इन कार्यक्रमों में इस बार बड़ी संख्या में युवाओं ने शामिल होने का संकल्प लिया है और इस बार समस्त कार्यक्रमों की बागडोर भी समाज के युवाओं ने संभाली ली है। अलग-अलग क्षेत्र के युवानो ने मिलकर एक नए संगठन का भी निर्माण किया है जिसमे केवल युवाओं की बात होगी और युवाओं द्वारा की जायेगी। निवेदन है की भोपाल और उसके आसपास रहने वाले लोग इन कार्यक्रमों में जरुर शामिल हो। साथ ही जो मीणा जहाँ रहते हैं वाही मीनेष जयंती मनाये।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे- 094244-46744

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन