मीणा समाज को सरकार से अनुदान में मिली जमीन का कब्ज़ा समाज को मिला

भोपाल.मीणा समाज में बड़ी खुशखबरी कम ही सुनने को मिलती है, लेकिन इस बार ख़ुशी बड़ी है और मिल भी गई है. मामला समाज के भोपाल में बनने वाले होस्टल के लिए मिली जमीन का है. इस जमीन का लम्बे समय से इंतजार था. इस जमीन को देने के लिए घोषणा तो दो साल पहले हो गई थी लेकिन जमीन मिली वर्ष 2010 में और कब्ज़ा मिला 19 अप्रैल 2010 को. समाज के युवा प्रमुख संतोष मीणा ग्राम झगर के नेतृत्व में जमीं की नपती कराई. शासन की तरफ से एक पटवारी मौके पर मौजूद था, जिसने जमीन नापने की कार्रवाई को पूरा किया. जमीन नापने के बाद 100 बाय 50 हिस्से पर चुना डालकर सीमांकन किया. इसी जमीन पर मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों लिए एक बहुमंजिला क्षात्रवास बनाया जाएगा. जिसमे अत्याधुनिक सुविधांए होंगी. खबर को पड़ने वाले सभी सामाजिक बंधुओं से निवेदन है की वे अपने सुझाव jaimeenesh@gmail .com पर दें या फिर मोबाइल नंबर 9424446744 पर सीधे कॉल करें
जमीन नपती की फोटो-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन