मध्यप्रदेश मीणा समाज शक्ति संगठन का प्रथम स्थापना दिवस

मध्यप्रदेश मीणा समाज शक्ति संगठन का प्रथम स्थापना दिवस भोपाल के महात्मा ज्योतिबा फूले भवन में ९ नवंबर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर ओंकारेश्वर से मीणा समाज से संत होने वाले महंत कृष्णदास जी महाराज पधारे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भोपाव व उसके आसपास के जिलों से लोग पधारें। कार्यक्रम का संचालन किया भाई हरिसिंह मीणा ने जो कि शक्ति संगठन के उपाध्यक्ष भी हैं।
कार्यक्रम में शामिल युवा समाज
Add caption
कार्यक्रम का शुभारंभ करते महंत कृष्णदासजी
भगवान मीनेष की आरती करते समाज के सभी जन।
कार्यक्रम का संचालन शुरू किया समाज के बीएस मीणा ने।
कार्यक्रम में शामिल युवाओं की जिज्ञासा शांत की गई। उनके सभी सवालों के जवाब दिए डॉ.जीवन सिंह मीणा अध्यक्ष एमएसएसएस ने।
कार्यक्रम में आए युवकों की एक अदा।
कार्यक्रम को देवास जिले के जिला पंचायत सदस्य और मीणा समाज के वरिष्ठ समाज सेवी कमल पटेल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया और इस मौके पर ५१ दीपों का दीपदान किया गया।
आखिर में मीणा समाज शक्ति संगठन का प्रथम जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन