पिछड़ा वर्ग के पांच बच्चों को भी मिलेगी छात्रावास की सुविधा-शिवराज
| पिछड़ा वर्ग के पांच बच्चों को भी मिलेगी छात्रावास की सुविधा-शिवराज |
विभूतियों को मीनेष गौरव से किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने "मीनेष गौरव" सम्मान से मीणा समाज की पांच विभूतियों को सम्मानित किया। इनमें श्री काशीराम मीणा को समाज सेवा के लिए, श्री सूरज सिंह मारण को धर्म क्षेत्र के लिए, डीएम डॉ. राघवेंद्र मीणा को स्वास्थ्य क्षेत्र में, श्री रामनिवास रावत को राजनीति के लिए और पुलिस सेवा में श्री रघुवीर सिंह मीणा को 'मीनेष गौरवÓ से सम्मानित किया। इनके अलावा प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं और व्यावसायिक परीक्षाओं में उगातम अंक लाने वाले तीन-तीन विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इस मौके पर समाज के सभी वरिष्ठ जन कार्यक्रम में शामिल रहे। शक्ति संगठन के १३ जिलाध्यक्षों को विधायक रामनिवास रावत ने नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका प्रदेशाध्यक्ष डॉ.जीवन सिंह मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीसिंह मीणा, प्रदेश महामंत्री राजू मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल मीणा और प्रदेश सह सचिव एडवोकेट हिम्मत सिंह मीणा की रही। इनके अलावा शक्ति संगठन के 100 कार्यकर्ताओं ने भी अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में समाज के बड़े नेता
शक्ति संगठन के युवा सम्मेलन में समाज के सभी बड़े नेता प्रमुख रूप से शामिल हुए। इनमें वरिष्ठ कांग्रेस विधायक श्री रामनिवास रावत, श्री सूरज सिंह मारण पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, श्री काशीराम मीणा, श्री नाथू राम मीणा, श्री रणवीर सिंह रावत भाजपा जिलाध्यक्ष, श्री रघुवीर सिंह मीणा मंडी अध्यक्ष विदिशा, श्री संतोष मीणा झागर और प्रदेश के 13 जिलों के अध्यक्ष शामिल हुए।
टिप्पणियाँ