 |
| कैलेंडर का विमोचन करते श्री उमा शंकर जी, गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन |
भोपाल. बड़ा मुश्किल था इस वर्ष परिचय सम्मलेन या दूसरा कोई कार्यक्रम करने क्योंकि संगठन के युवा होस्टल के निर्माण अभियान के कारण लगातार थक चुके थे. ऐसे में संगठन के कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह ने हिम्मत दिखाई और उनके नेतृत्व में एक बड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस आयोजन के लिए इस प्रदेश संगठन मंत्री ने उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर का दौरा किया तो प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री जीवन सिंह ने इंदौर, देवास, हरदा और होशंगाबाद का दौरा किया. वही दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि वर्मा ने दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र में प्रचार किया. इन संयुक्त प्रयासों की वजह से प्रदेश में पहली बार दो दिवसीय मीणा समागम संपन्न हो सका. १० दिसंबर २०१२ को भोपाल में राष्ट्रीय स्तर की बैठक संपन्न हुई. इसमें तय हुआ संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी देश भर में लड़कियों के बचाने का अभियान चलाएगी. अगले दिन ११ दिसम्बर २०१२ को भोपाल के रविन्द्र भवन में राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मलेन हुआ. इसमें मीणा (प्रदेश में मीणा-मारण, मीना, रावत, देशवाली, पचवार्य के नाम से भी जाने जाते हैं) समाज के प्रदेश और देश के लोग शामिल हुए. परिचय सम्मलेन में संगठन की वार्षिक पत्रिका मीनेष उदय के विमोचन भोपाल नगर निगम के महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने किया तो वही समाज के दुसरे कैलेंडर का विमोचन श्री उमा शंकर जी, गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन ने किया. इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारियो के साथ दिल्ली के सेवानिवृत्त आईएएस श्री रामधन लाल मीणा, डॉ रवि वर्मा, राजस्थान के एक विधायक उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता में अहम किरदार निभाया डॉ जीवन सिंह मीणा, हरी सिंह मीणा, रामगोपाल मीणा, राजू मीणा, हिम्मत सिंह मीणा, डॉ सुरेन्द्र मीणा, दीनू मीणा, जीतेन्द्र मीणा, देवेन्द्र मीणा, राहुल मीणा, राजवीर रावत, लीलेंद्र मारण और भीम सिंह मीणा के साथ अन्य कार्यकर्ताओ ने निभाई. अब हम -२१-२२ दिसम्बर २०१३ के वापिस भोपाल में दो दिवसीय आयोजन में मिलेंगे. इस बार बहुत कुछ नया होगा.
टिप्पणियाँ