जरुरत पड़ी तो संगठन करेगा दे दनादन
-पूरे प्रदेश में मीनेष जयंती पर निकली जाएगी महा रैली
-मीणा समाज शक्ति संगठन की तीसरी प्रांतीय बैठक में हुआ फैसला
भोपाल. रविवार 7 अप्रैल 2013 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्वराज भवन में मीणा समाज शक्ति संगठन ने निर्णय लिया की इस बार पूरे प्रदेश में एक सामान रैली आयोजित की जायेंगी. बैठक में संगठन के 150 से ज्यादा पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के पहले सत्र में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आरक्षण लेने वाले विषय पर खुलकर चर्चा की गई. इसमें ये तय हुआ की चरण बढ तरीके से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आरक्षण के लिए आन्दोलन चलाया जायेगा. पहले चरण में आवेदन, दुसरे चरण में निवेदन और तीसरे चरण में आन्दोलन और फिर भी सर्कार नहीं मानी तो दे दनादन.
दोपहर 2 से 3 के बीच लंच किया और ठीक 3.15 बजे दूसरा सत्र प्रारंभ हुआ.
दुसरे सत्र में संगठन की कार्यकारिणी को विस्तार किया गया. इसमें 21 पदाधिकारी और 100 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के नाम घोषित किये गए. इसी सत्र में निर्णय लिया की इस बार मीनेष जयंती पर पूरे प्रदेश में बाइक रैली निकली जाए और उसका भावे समापन हो. अंत में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया.
बैठक में बतौर अतिथि श्री कंचन लाल जी मीणा, ADG POLICE श्री गाजीराम जी मीणा, IG POLICE , श्री रघुवीर सिंह मीणा IPS POLICE, श्री शिवनारायण जी मीणा, मंडी डायरेक्टर उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ