नसरूल्लगंज तहसील में मीणा समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन
मीणा समाज का मप्र के सीहोर जिले की नसरूल्लगंज तहसील में एक भव्य क्षत्रावास बना है. गौरतलब है की नसरूल्लगंज मप्र के मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र बुधनी में आता है और यहाँ समाज के २० हजार मतदाता होने के कारन समाज का दबदबा है. इसी हॉस्टल में मीणा समाज मध्य प्रदेश द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन आयोजित किये गए. इस बार समाज के 31 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. इस मौके पर समाजसेवी श्री हरी सिंह मीणा, श्री रामसिंह मीणा, श्री भीम सिंह मीणा, श्री रामगोपाल मीणा और श्री हिम्मत सिंह मीणा भी मौजूद थे.
खबर द्वारा- मीणा समाज शक्ति संगठन मध्य प्रदेश




















टिप्पणियाँ