राष्ट्रीय परिचय सम्मलेन की तय्यारी
22 दिसम्बर 2013 को होने वाले राष्ट्रीय परिचय सम्मलेन की तय्यारी जोरो पर है. इसका प्रमाण है की संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम के 90 दिन पहले से तय्यारी कर रहे हैं. कार्यक्रम की जोरदार तय्यारी हो इसके लिए भोपाल के नारायण नगर में प्रदेश कार्यालय भी शुरू किया गया है. कार्यक्रम की तय्यारी के साथ पुरे देश में 50 हजार बधाई सन्देश भी संगठन मीणा, मारण और रावतों को भेज रहा है. इसी काम को अंजाम दे रहे हैं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरी सिंह मीणा, संगठन मंत्री भीम सिंह मीणा और प्रदेश महामंत्री रामगोपाल मीणा।




टिप्पणियाँ