राजस्थान में मीणा समाज के 37 प्रत्याशी हैं मैंदान में, अब फैसला आपके हाथों में.

-राजस्थान में 37 और मध्य प्रदेश में 10 मीणा  समाज के प्रत्याशी आजमा रहे हैं भाग्य
-राजस्थान में कांग्रेस ने  13, बीजेपी ने 15, राजपा ने डॉ किरोड़ी लाल समेत 5 को टिकिट दी है. जबकि बसपा ने 2 और 2 मीणा प्रत्याशी निर्दलीय मैंदान में हैं.
भोपाल। मीणा बंधुओ जिस वक्त में ये लेख लिख रहा हूँ तो मन में बहुत ही रोमांच है. देश  के पांच  राज्यों   में हो रहे चुनाव में मीणा समाज कि जबर्दस्त भागीदारी इस बार देखने कि मिल रही है. हालाँकि इन पांच राज्यों में से केवल राजस्थान और मध्य प्रदेश में ही मीणा समाज के प्रत्याशियों को देखा जा रहा हैं. जबकि shesh तीन राज्य दिल्ली, छत्तीस गढ़ और मिजोरम में एक भी मीणा समाज का प्रत्याशी नहीं है. अब बात करते हैं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में क्या स्थिति है तो यहाँ सुखद अनुभव हो रहा है. 
बंधुओ राजस्थान में इस बार कुल 37 मीणा समाज के लोगों को सभी पार्टियों ने उम्मीदवार बनाया है. इनमे से भारतीय जनता पार्टी और राजपा से ज्यादा कांग्रेस ने मीणाओं को मौका दिया है.
राजस्थान कि इन सीटों पर है मीणा प्रत्याशी
देवली-उनियारा से रामनारायण मीणा- कांग्रेस
सपोटरा से कांग्रेस ने रमेश मीणा और बीजेपी ने ऋषिकेश मीणा को
लालसोट से कांग्रेस ने परसादी लाल को और बीजेपी ने वीरेंदर मीणा को 
दौसा से कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को
गंगापुर सिटी से कांग्रेस ने रामकेश मीणा को
राजगढ़-लक्षमणगढ़ से कांग्रेस ने शीला मीणा को, बीजेपी ने सुनीता मीणा को और राजपा ने गोलमा देवी को प्रत्याशी बनाया है
किशनगंज से बीजेपी ने ललित मीणा को और नीरज मीणा बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं
करौली से राजपा ने लखन सिंह मीणा और बसपा ने सुरेश मीणा को प्रत्याशी बनाया है
बस्सी से कांग्रेस ने लक्षमण मीणा को और बीजेपी ने कन्हैयालाल मीणा को
थानागाजी से राजपा ने क्रांति मीणा को
सवाई माधौपुर से अकेले डॉ किरोड़ी लाल मीणा मैदान में हैं
जबकि 
उदयपुर ग्रामीण से बीजेपी ने फूलसिंह को और कांग्रेस नेता देवेन्द्र मीणा निर्दलीय उम्मेदवार हैं
प्रताप गढ़ से कांग्रेस ने बेलूराम मीणा को, बीजेपी ने नन्दलाल मीणा को और राजपा ने रामलाल मीणा को
धरियावद से कांग्रेस ने नागराज मीणा, बीजेपी ने गौतम मीणा और राजपा ने केसूलाल मीणा को टिकिट दिया है
जहाजपुर से बीजेपी ने शिवजीराम मीणा
मनोहर थाना से कांग्रेस ने कैलाशचंद्र मीणा और बीजेपी ने कंवरलाल मीणा को टिकिट दी है
राजधानी जयपुर कि जमवारामगढ़ से कांग्रेस ने शंकर लाल मीणा और बीजेपी ने जगदीश मीणा को
टोडाभीम से बीजेपी ने रामराज मीणा को प्रत्याशी बनाया है
जबकि बामनवास से कांग्रेस ने नवलकिशोर मीणा और बीजेपी ने कुंजीलाल मीणा को टिकिट दी है
उदयपुर कि सलूंबर से बीजेपी ने अमृतलाल मीणा
डूंगरपुर जिले कि आसपुर सीट से कांग्रेस ने राईया मीणा और बीजेपी ने गोपीचंद मीणा को टिकिट दी है

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
गलत है,,,,,, कम से कम 500 लोग मीणा समाज के प्रत्याक्षी है। आपने जिन 37 का दावा किया है वो सीटों के दावेदार है।

लेखक:- अर्जुन महर (www.arjunmehar.com)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन