भगवान मीनेष की जयंती मंडीदीप में भी मनाई धूमधाम से
आज मीनेष जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य में मप्र की राजधानी भोपाल के समीप मंडीदीप नगर में एक भव्य चल समारोह निकाला गया। मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेश पदाधिकारी बागमल मीना, दीपेश मीना, दीनू मीना, विष्णु मीना, पप्पू मीना और हिम्मत सिंह मीणा के नेतृत्व में यह समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम मंडीदीप की मीनेष जयंती चल समारोह समिति के बैनर तले हुआ। इसमें भोजपुर विधानसभा के करीब 60 गांव में निवास करने वाले मीणा, मारण और रावतों ने शिरकत की। चल समारोह के दौरान अन्य समाज व मुस्लिम धर्म के लोगों ने चल समारोह का स्वागत किया। वहीं समापन कार्यक्रम में समिति की तरफ से मंडीदीप में निवासरत अन्य समाज के अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सूरज सिंह मारण, श्री पीडी मारण, श्री लालाराम मीणा, श्री हरिसिंह मीणा, श्री ताराचंद मारण आदि थे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेष संगठन मंत्री भीमसिंह मीणा थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्री वीरेंद्र मीना ने किया तो स्वागत भाषण दीनू मीणा ने दिया।
टिप्पणियाँ