देवास जिले में अनंत चतुर्दशी पर समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

देवास जिले में आयोजित अभ्यास वर्ग के बाद पहला कार्यक्रम देवास जिले में आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष संतोष मीणा जी के नेतृत्व में अनन्त चतुर्दशी के मौके पर भगवान अनंत और भगवान मीनेष की भव्य सवारी निकाली गई। जानकारी मिली है कि ये जुलूस देवास जिले की तहसील सतवास नगर पंचायत कांटाफोड़ से प्रारम्भ होकर लोहारदा नगर पंचायत तक निकाली गई। करीब पांच किमी तक पैदल चली इस भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस शोभायात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक गणपत पटेल, पूर्व विधायक श्याम होलानी और भाजपा की नगर ईकाई शामिल है। कार्यक्रम का समापन वैष्णवी गार्डन में किया गया। इस मौके पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
नरेन्द्र मीणा - प्रदेश प्रमुख, आईटी सेल
मीणा समाज शक्‍ित संगठन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन