विदिशा दौरा

आज मीणा समाज शक्‍ित संगठन की टीम ने विदिशा के उन सभी क्षेत्रों का दौरा किया जहां हमारी समाज के लोग रहते हैं। विदिशा में जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के साथ शुरु हुई यह यात्रा पहले गंजबासौदा और फिर लटेरी में संपन्न हुई। इस दौरान विदिशा जिले की समस्याओं पर खासी चर्चा हुई। इसमें विदिशा के भीतर लोगों के ओबीसी certificate न बन पाने का मुद्दा मुख्य था।
प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह जी मीणा के नेतृत्व में प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट हिम्मत सिंह और मार्शल रामसेवक मीना इस दौरे में शामिल थे।
News by - Msss news network

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मीणा जनजाति मीन भगवान की वंशज है

मीणा समाज शक्ति संगठन दाे दिन तक करेगा मिशन-2018 पर मंथन