आपके सवाल, मेरे जवाब
👉अभ्यास वर्ग में तैयार होगा भविष्य का लीडर ----
जय मीनेष
👉👉👉कई सारे मित्रों ने व्हाट्स एप, फेसबुक और अन्य माध्यमों से ये सवाल किए हैं कि अभ्यास वर्ग में जाने का क्या फायदा। कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि वहां जाकर मौज-मस्ती करना है। और भी कई प्रकार की बातें संगठन के सभी पदाधिकारियों के सामने आ रही हैं। इन सब सवालों का जवाब आज मैं आपको दे रहा हूं। चूंकि एक-एक व्यक्ति को समझा पाना संभव नहीं है, इसलिए इस पूरे आलेख में आपके सभी सवालों के जवाब दे रहा हूं। यदि इसके बाद भी कोई सवाल आपके दिमाग में हो तो आप मुझसे मेरे मोबाइल नंबर 09425612356 पर मैसेज कर सकते हैं।
👉
तो दोस्तों आपका पहला सवाल कि इस अभ्यास वर्ग का क्या मतलब?
--
-सबसे पहले आप लोगाें को याद दिलाना चाहुंगा कि हम सब जब स्कूल में थे या कई साथी अब भी स्कूल में हैं तो अक्सर साथ घुमने निकल पड़ते हैं। जब हम बाहर जाते हैं तो एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का अवसर मिलता है और सुख-दुख के बारें में बातें की जाती है। हम अपने राज और समस्याएं एक-दूसरे के सामने रखते हैं। इस घुमक्कड़ यात्रा में ही पता चलता है कि आपके साथी के पास कोई जबरदस्त टैलेंट है। कोई बहुत अच्छा गा सकता है तो कोई बहुत अच्छा नाच सकता है। दो लोगों में भी नहीं बाेलने वाला लड़का अचानक पूरे आत्मविश्वास के साथ बातें करता है। यह तो बात हुई एक छोटे से पिकनिक की और सोचिए जब पूरे प्रदेश के 100 हनुरमंद, अक्लमंद, जाबांज, चुनिंदा युवक व प्रौढ़, समाज के लिए समर्पित लोग एक साथ तीन दिन तक वक्त बिताएंगे तो क्या मप्र का कोना-कोना एक-दूसरे नहीं जुड़ जाएगा। इन तीन दिन में आप लोगों के बीच दिल का रिश्ता नहीं बन जाएगा। और तब क्या संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के लिए यह मुश्किल नहीं होगा कि वे अपने हिसाब से ही प्रदेश का काम करते रहें, क्योंकि तब आप एक-दूसरे को जान चुके होंगे और आपस में संवाद बन जाएगा। क्या आप इन तीन दिन में एक-दूसरे की संस्कृति, आचार, व्यवहार व अन्य बातों से परिचित हो जाएंगे और जब वाकई में ऐसा होगा तो तीन दिन बाद जो व्यक्ति उस अभ्यास वर्ग से वापिस आएगा तो वह जिले से निकलकर प्रदेश स्तरीय सोच रखने लगेगा। उसे केवल जिले की नहीं, बल्कि प्रदेश की चिंता सताने लगेगी। तब हमारे पास प्रदेश स्तर के लीडर होंगे और आने वाले समय में यही लोग प्रदेश के दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और भाजपा में नेतृत्व कर समाज को उसका हक दिलवाएंगे। यह था पहला फायदा, जिसे आप फायदे के रूप में देखें, समाज का हित समझें, पिकनिक या मौज मस्ती समझें ये आपकी समझ पर निर्भर करता है।
-दूसरा फायदा यानी दूसरा जवाब कल दूंगा...
--
आपका
भीमसिंह सीहरा
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
राष्ट्रीय मीणा समाज शक्ति संगठन (MSSS)
Mobile Number - 09425612356
टिप्पणियाँ